Mercedes AMG G63 लॉन्च : सवा दो करोड़ रुपये की इस कार की खूबियां हैं लाजवाब

नयी दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने शुक्रवार को अपनी प्रीमियम एसयूवी एएमजी जी 63 का नया संस्करण बाजार में उतारा. कंपनी ने नये वाहन की कीमत 2.19 करोड़ रुपये तय की है. मर्सिडीज बेंज इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) माइकल जॉप ने बताया कि यह मॉडल चार लीटर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 5, 2018 6:06 PM

नयी दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने शुक्रवार को अपनी प्रीमियम एसयूवी एएमजी जी 63 का नया संस्करण बाजार में उतारा.

कंपनी ने नये वाहन की कीमत 2.19 करोड़ रुपये तय की है. मर्सिडीज बेंज इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) माइकल जॉप ने बताया कि यह मॉडल चार लीटर वी8 बिटर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है.

नयी एसयूवी 585 हॉर्सपावर की है. उन्होंने बताया कि नयी एसयूवी महज साढ़े चार सेकेंड में 100 किलोमीटर की गति पकड़ सकती है. इसे अधिकतम 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है.

जॉप ने कहा कि एएमजी जी 63 भारतीय बाजार में इस साल उतारे जाने वाला कंपनी का 10वां वाहन है. उन्होंने आगामी त्योहारी मौसम के कंपनी के लिहाज से सकारात्मक रहने की उम्मीद जतायी.

Next Article

Exit mobile version