Xiaomi Redmi Y2 लांच : 16MP सेल्फी कैमरा, 18:9 डिस्प्ले, कीमत 10 हजार से कम

नयी दिल्ली : चीन की स्मार्टफोनमेकरकंपनी शाओमी ने अपने Redmi Yसीरीजकातीसरा स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Y2भारत में लांच कियाहै. यह कुछ महीने पहले लांच हुए Redmi Y1 और Redmi Y1 Lite स्मार्टफोन का अपग्रेडेडवर्जन है. इसकी सबसे बड़ी खासियत AI फेस रिकॉगनिशन से लैस 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.वहीं,हैंडसेटके पिछले हिस्सेमें डुअल कैमरा सेटअप दिया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 7, 2018 8:41 PM

नयी दिल्ली : चीन की स्मार्टफोनमेकरकंपनी शाओमी ने अपने Redmi Yसीरीजकातीसरा स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Y2भारत में लांच कियाहै. यह कुछ महीने पहले लांच हुए Redmi Y1 और Redmi Y1 Lite स्मार्टफोन का अपग्रेडेडवर्जन है.

इसकी सबसे बड़ी खासियत AI फेस रिकॉगनिशन से लैस 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.वहीं,हैंडसेटके पिछले हिस्सेमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. यह स्मार्टफोन डार्क ग्रे, रोज गोल्ड और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

रेडमी वाई 2 को 3GB और 4GB रैमके साथ 32GB और 64GB स्टोरेज ऑप्शंस में पेश किया गया है. इसके 32GB / 64GB स्टोरेज को कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. साथ ही, आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में अलग से कार्ड स्लॉट भी दिया गया है.

Redmi Y2 के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 5.99-इंच HD+
  • रेजॉल्यूशन – 720×1440 पिक्सल
  • ऐस्पेक्ट रेशियो – 18:9
  • प्रोसेसर – 2GHz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन
  • ऑपरेटिंग सिस्टम – एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड MIUI 9.5
  • फ्रंट कैमरा – 16MP
  • रियर कैमरा – 12+5MP
  • रैम – 3GB/4GB
  • स्टोरेज – 32GB/ 64GB
  • बैटरी क्षमता – 3080mAh
  • वजन – 170 ग्राम
  • कनेक्टिविटी : 4G VoLTE, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, Wi-Fi 802.11 b/g/n, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो-USB 2.0 सपोर्ट

भारत में इस स्मार्टफोन के 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गयी है. डुअल-सिम सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन अमेजन इंडिया, मी डॉट कॉम और MI होम स्टोर्स पर 12 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

लांच ऑफर्स की बात करें, तो पहली सेल में ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. इसी तरह एयरटेल की ओर से खरीदारों को 1,800 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट और 240GB फ्री डेटा मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version