6GB RAM, Bothie कैमरा के साथ Nokia 7 लांच, जानें इसकी कीमत और खूबियां…!

HMD Global ने Nokia 7 चीन में लांच कर दिया है. इससे पहले कंपनी ने Nokia 8, Nokia 6, Nokia 5 और Nokia 3 लांच किया था. चीन में इस फोन की बिक्री 24 अक्तूबर से होगी. इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 24,600 रुपये) और हाई एंड वेरिएंट की कीमत […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 19, 2017 2:53 PM

HMD Global ने Nokia 7 चीन में लांच कर दिया है. इससे पहले कंपनी ने Nokia 8, Nokia 6, Nokia 5 और Nokia 3 लांच किया था. चीन में इस फोन की बिक्री 24 अक्तूबर से होगी.

इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 24,600 रुपये) और हाई एंड वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 26,500 रुपये) है.

Nokia 8 के बाद कंपनी का यह ऐसा पहला स्मार्टफोन है जिसमें Bothie कैमरा दिया गया है. इस कैमरे की मदद से फ्रंट और रियर कैमरा एक साथ इमेज कैप्चर कर सकते हैं.

इस फोन का फ्रेम एल्युमिनियम का है. इसका 5.2 इंच एलसीडी डिस्प्ले है. इस फोन में 3,000 mAh की बैटरी दी गयी है. Qualcomm Snapdragon 630 प्रोसेसर का है.

यह फोन 4GB और 6GB RAM के दो वेरिएंट्स में लांच किया गया है. इसके अलावा, फोन में 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा काम करेगा. इसमें 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Nokia 7 दो कलर ग्लॉस ब्लैक और मैट व्हाइट में मिलेगा. Nokia 7 इस सीरिज का पहला स्मार्टफोन है, जो ग्लास बॉडी फिनिश के साथ पेश किया गया है. इस समय स्मार्टफोन मार्केट में आ रहे बाकी फोन की तरह Nokia 7 भी बिना बैजल का स्मार्टफोन है.

फोन के टॉप और बॉटमपर बैजल है. फोन में फिजिकल बटन की जगह स्क्रीन पर तीन बटन दिये गये हैं. इसके साथ ही फोन में पीछे की तरफ रियर कैमरा के नीचे फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है.

यह भी पढ़ें –

6GB RAM, 13 MP के 3 कैमरों के साथ आया Nokia 8, जानें अौर खूबियां

Nokia 3310 3G : क्लासिक फीचर फोन में हाई स्पीड इंटरनेट का मजा

अब Nokia का 4G फीचर फोन Reliance के Jio Phone को देगा टक्कर…!

Nokia 3310 : जान लें इसे खरीदने या न खरीदने की वजहें

Next Article

Exit mobile version