Samsung Galaxy Tab S3 भारत में लांच, 6000mAh की बैटरी, जियो का डबल डेटा ऑफर, जानें और क्या है खास

सैमसंग इलेक्ट्राॅनिक्स ने अपने टैबलेट सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 3 को मंगलवार को भारत में पेश किया. इसकी कीमत 47,990 रुपये है. गैलेक्सी टैब एस 3 में 9.7 का सुपर एमओएलईडी डिस्प्ले, छह एमएम पतला मेटल फ्रेम है और यह 434 ग्राम का है. यह गैजेट बेहतर काम के लिए एस पेन के साथ लाया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 20, 2017 6:10 PM

सैमसंग इलेक्ट्राॅनिक्स ने अपने टैबलेट सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 3 को मंगलवार को भारत में पेश किया. इसकी कीमत 47,990 रुपये है. गैलेक्सी टैब एस 3 में 9.7 का सुपर एमओएलईडी डिस्प्ले, छह एमएम पतला मेटल फ्रेम है और यह 434 ग्राम का है.

यह गैजेट बेहतर काम के लिए एस पेन के साथ लाया गया है. गैलेक्सी टैब एस 3 ग्राहकों को 47,990 रुपये कीकीमत पर उपलब्ध होगा. यह ब्लैक और सिल्वर रंगों में उपलब्ध है और यह खुदरा स्टोरों पर उपलब्ध होगा.

नया गैलेक्सी टैब एस 3 प्रीमियम टेक्नोलॉजी से बना है, जो यूजर्स को प्रोडक्टिविटी और फ्लेक्सिबिलिटी का अनूठा एक्सपीरिएंस देगा. इसे घर, कार्यस्थल एवं अन्यत्र उपयोग के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इस प्रीमियम टैबलेट के साथ ही सैमसंग बाजार में अपना प्रभाव मजबूत करेगा.

इसकी सेल बुधवार 21 जून से ऑफलाइन स्टोर्स और सैमसंग की साइट पर शुरू हो जाएगी. कंपनी का दावा है कि इसमें मौजूद 6,000mAh की बैटरी 12 घंटे तक का टॉकटाइम देगी.

रिलायंस जियो यूजर्स को डबल डेटा का ऑफर दिया जा रहा है. इस ऑफर के तहत 309 रुपये के रिचार्ज पर 28 जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा. वहीं कंपनी एक साल के अंदर इसकी स्क्रीन टूटने पर मात्र 990 रुपये में बदलकर देगी.

SALE : दमदार बजट स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 4 पर मिल रहे हैं कई ऑफर्स

Samsung Galaxy Tab S3 के फीचर्स

  • 9.7 इंच की क्यूएक्सजीए (2048×1536 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर
  • 4 GB की रैम
  • फ्लैश और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
  • सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  • इंटरनल मेमोरी 32GB की, 256GB तकएक्सपैंडेबल
  • गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7 पर चलेगा
  • कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और यूएसबी 31 टाइप-सी पोर्ट
  • 237.3x169x6 मिलीमीटर का डाइमेंशन, वजन 434 ग्राम
  • एक्सेलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, जियोमेट्रिक सेंसर और आरजीबी सेंसर.

Next Article

Exit mobile version