राहुल गांधी के मसले पर तेज प्रताप यादव ने की नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, दिया ये बयान

बिहार के पर्यावरण मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भगवान नारायण के दर्शन के अगले दिन ही देश की राजनीति को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. तेज प्रताप यादव ने कहा है कि दिल्ली में जिस गद्दी पर नरेंद्र मोदी बैठे हैं, वह हिलकर रहेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2023 5:38 PM
an image

पटना. बिहार के पर्यावरण मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने देश की राजनीति को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. तेज प्रताप यादव ने कहा है कि दिल्ली में जिस गद्दी पर नरेंद्र मोदी बैठे हैं, वह हिलकर रहेगी. एक दिन पहले ही तेज प्रताप यादव ने दावा किया था उन्हें नारायण अर्थात विष्णु के दर्शन हुए हैं. शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद बिहार में तेज हुई सियासत तेज के बीच तेज प्रताप का यह बयान आया है. तेज प्रताप यादव ने कहा है कि राहुल गांधी के साथ-साथ सभी समाजवादी नेता को भारतीय जनता पार्टी परेशान कर रही है.

तानाशाही रवैया अपना रही है भारतीय जनता पार्टी

तेज प्रताप यादव आज पूरे फॉर्म में दिखे. भारतीय जनता पार्टी सहित नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते नजर. राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तानाशाही रवैया अपना रही है. कोर्ट ने जो फैसला दिया और उसके बाद जो हुआ है, वह कहीं से भी ठीक नहीं है. भाजपा पूरे विपक्ष को परेशान कर रही है. जनता उन्हें सही समय आने पर जवाब देगी. उन्होंने कहा कि इससे पता चल रहा है कि भाजपा के लोग डरे हैं. भाजपा को समझ में आ गया है कि पूरे हिन्दुस्तान से उसका सफाया होना तय है.

जनता देख रही है

एक समाचार चैनल से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि भाजपा को समझ में आ गया है कि पूरे हिन्दुस्तान से उसका सफाया होना तय है. आपके माध्यम से आज हम एक भविष्यवाणी भी कर देते हैं कि दिल्ली की जिस गद्दी पर नरेंद्र मोदी बैठे हैं वह हिलकर रहेगी, मेरी भविष्यवाणी याद रखियेगा. तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि उनके परिवार के पीछे भाजपा के लोग दुश्मन बनकर घूम रहे हैं. जनता देख रही है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग देश में क्या कर रहे हैं. तेज प्रताप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुर्सी जाने की भविष्यवाणी भी की. तेज प्रताप ने कहा कि केंद्र से भाजपा की सरकार चली जाएगी.

Next Article

Exit mobile version