Ankita Murder Case का नार्को टेस्ट से खुलेगा राज, दाखिल होगी चार्जशीट, इन धाराओं के तहत दर्ज होगा मामला

Ankita Murder Case: अंकिता मर्डर केस में जल्द चार्जशीट फाइल होगी. ADG देहरादून (लॉ एंड ऑर्डर) वी मुरुगेसन ने कहा है कि आरोपियों पर आईपीसी (IPC) की धारा 302, 201, 120 बी लगाई गई है. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि और सबूत जुटाने के लिए जांच टीम आरोपियों का नार्कों टेस्ट करवाने के लिए याचिका दायर करेंगे.

By Pritish Sahay | December 4, 2022 3:57 PM

Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. ADG देहरादून (लॉ एंड ऑर्डर) वी मुरुगेसन ने मामले को लेकर कहा है कि अंकिता मर्डर केस में जल्द चार्जशीट फाइल होगी. उन्होंने कहा कि हमारी जांच पूरी हो गई है. मुरुगेसन ने कहा कि मामले में आईपीसी (IPC) की धारा 302, 201, 120 बी लगाई गई है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा कई और धाराओं के तहत भी मामला दर्ज है.

कोर्ट में नार्को टेस्ट के लिए देंगे याचिका: ADG देहरादून (लॉ एंड ऑर्डर) वी मुरुगेसन ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में नार्को टेस्ट के लिए याचिका भी दायर करेंगे.  बता दें, हत्याकांड मामले में सबूतों की कमी के कारण एसआईटी तीनों आरोपियों का नार्को टेस्ट करवाने की तैयारी करवा रही है.  ADG ने कहा कि कोर्ट से अनुमति मिलने पर आरोपियों का नार्को टेस्ट किया जाएगा.  

पुख्ता सबूतों से दूर है जांच दल: गौरतलब है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के तीन महीने से ज्यादा होने ता रहे हैं. लेकिन अभी भी आरोपियों के खिलाफ जांच टीम के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं, ऐसे में जांट टीन नार्को टेस्ट का सहारा लेने में लगी है. बता दें. इस हत्याकांड मामले में एसआईटी (SIT) को 22 दिसम्बर से पहले कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करनी है. ऐसे में सबूतों के लिए टीम नार्को टेस्ट की इजाजत मांग रही है.

क्या है पूरा मामला: दरअसल, अंकिता भण्डारी हत्याकांड मामला उत्तराखंड का है. जहां वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक और बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य और उसके अन्य दो साथियों ने रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की 18 सितंबर की रात नहर में फेंककर कथित तौर पर हत्या कर दी थी. इस मामले के सामने आने के बाद पता चला कि रिजॉर्ट के मालिक ने ही राजस्व क्षेत्र में अंकिता भंडारी की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी. उसके बाद 19 साल की अंकिता का शव 24 सितंबर को ऋषिकेश के नजदीक चिल्ला नहर से बरामद किया गया था.

Also Read: MCD Election 2022: स्कूलों में सिसोदिया की तस्वीर लगे होने पर कांग्रेस नेता का सवाल- आयोग कार्रवाई करेगा?