UP News : हापुड़ में सड़क दुर्घटना, 6 लोगों की मौत
UP News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सड़क दुर्घटना की खबर है जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
यूपी के हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में एक कार के ट्रक से टकरा जाने से हुई दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार सुबह बताया कि घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, हादसा सोमवार देर रात ब्रजघाट टोल के पास हुआ, जब कार चालक का उस पर से नियंत्रण खो गया और तेज रफ्तार कार एक ट्रक से जा टकराई.
Uttar Pradesh: Six killed in car collision on Delhi-Lucknow Highway
— ANI Digital (@ani_digital) May 14, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/v8PyPj1zWo#UttarPradesh #CarCollision #RoadAccident pic.twitter.com/RYU6iDIQpI
पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि हादसा देर रात करीब 12.30 बजे हुआ, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान की जा रही है.
