Samastipur News:शिक्षक संघ की बैठक में अनशन की तैयारियों पर चर्चा

प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों की बैठक हुई.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 20, 2025 6:34 PM

Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार ने की. इसमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( स्थापना) कार्यालय में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ 26 दिसंबर से अनिश्चितकालीन अनशन की सफलता को लेकर चर्चा की गई. जिलाध्यक्ष रामचन्द्र राय को प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर बैठक में खुशी का इजहार किया गया. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने जिला डीपीओ स्थापना कार्यालय को भ्रष्टाचार का अड्डा बताया. कहा कि बिना चढ़ावा न एरियर का भुगतान हो पाता है. न मेडिकल और न मेटरनिटी की स्वीकृति हीं हो पाती है. जब तक शिक्षक एकबार फिर से गोलबंद नहीं होते हैं तो उनका शोषण, दोहन और ब्लैकमेलिंग जारी रहेगा. विभाग शिक्षकों को तरह तरह से परेशान करना चाहता है. जिला उपाध्यक्ष राजाराम महतो, प्रखंड सचिव राकेश कुमार, राम सुरेश प्रसाद सिंह, दीपक कुमार, विजय कुमार,शमशेर अली, श्रीनारायण यादव, मुनचुन पासवान, कृष्ण कुमार सुधांशु, अरविंद पासवान, सुधीर कुमार पासवान, संजीव कुमार राम, सीताराम पंडित, राजेश, स्वयं प्रभा, अरुण कुमार दास, राजाराम पासवान, प्रमोद कुमार, आनंद कुमार, गौरव सिंह, रंजीत कुमार समेत दर्जनों मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है