Samastipur News:रंगदारी नहीं देने पर 11 कट्ठा में लगी फसल को किया नष्ट

मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के चकहबीब गांव में एक उपद्रवी युवक द्वारा एक किसान के 11 कट्ठा जमीन में लगी सेम की फसल को नष्ट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है

By Ankur kumar | December 21, 2025 7:06 PM

Samastipur News:सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के चकहबीब गांव में एक उपद्रवी युवक द्वारा एक किसान के 11 कट्ठा जमीन में लगी सेम की फसल को नष्ट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित किसान के बयान पर मुसरीघरारी थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी में चकहबीब निवासी अमोद कुमार सिंह ने कहा है कि शनिवार की सुबह जब उनकी पत्नी घर के पास की 11 कट्ठा में लगी सेम की फसल को देखने गई तो देखा कि एक युवक सेम की फसल को जड़ से काट रहा है. पत्नी के चिल्लाने पर किसान खेत में दौड़े आये. देखा कि गांव का ही चंदन कुमार सेम की फसल को काट रहा है. मना करने पर उसने किसान पर हंसिया से हमला कर दिया. फिर उपद्रवी युवक ने कहा कि जो हमें रंगदारी नहीं देता है हम उसकी फसल को काट देते हैं. पूर्व में भी हम दो किसानों की जमीन में लगी फसलों को काट चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है