अनुशासन, नियमित अध्ययन व शोधपरक दृष्टिकोण अपनाने पर जोर

प्रखंड के बीएनएम कॉलेज बड़हिया में सोमवार को स्नातकोत्तर हिंदी, इतिहास एवं राजनीति विज्ञान विषयों में इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 22, 2025 6:03 PM

बड़हिया. प्रखंड के बीएनएम कॉलेज बड़हिया में सोमवार को स्नातकोत्तर हिंदी, इतिहास व राजनीति विज्ञान विषयों में इंडक्शन मीट का आयोजन हुआ. यह आयोजन नव नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य नवागत विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर स्तर की शैक्षणिक व्यवस्था, पाठ्यक्रम संरचना, उपस्थिति नियम, आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया व महाविद्यालय की शैक्षणिक परंपराओं से परिचित कराना रहा. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की ओर से सीसीडीसी डॉ दिवाकर सिंह उपस्थित रहे. उन्होंने उच्च शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अनुशासन, नियमित अध्ययन व शोधपरक दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया. इंडक्शन मीट की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ पूनम कुमारी ने की. उन्होंने नवनामांकित छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय परिवार का हिस्सा बताते हुए शैक्षणिक गुणवत्ता व नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने की सलाह दी. इस अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो प्रमोद यादव, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ आनंदी कुमार, हिंदी की सहायक प्राध्यापिका डॉ रेणु चौधरी, भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ मुरलीधर प्रसाद सिंह, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ अभिमन्यु कुमार सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया व विषय से संबंधित जानकारी प्राप्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है