प्रतिभागियों ने बिजनेस प्लान सुझाए

Participants suggested business plans.

By Vinay Kumar | December 19, 2025 9:24 PM

डी 45 एलएन मिश्रा कॉलेज में तीन दिवसीय स्टार्टअप कार्यशाला का समापन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के स्टार्टअप सेल की ओर से तीन दिवसीय स्टार्टअप कार्यशाला का समापन किया गया. अंतिम दिन युवाओं के नवाचारी विचारों व उद्यमिता के प्रति उनके उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला. अंतिम दिन का मुख्य आकर्षण आइडिया पिचिंग सत्र रहा. इसमें जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से आये प्रतिभागियों ने अपने स्टार्टअप विचारों को विस्तार से प्रस्तुत किया. छात्रों ने कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य व तकनीकी क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु अपने प्रोटोटाइप और बिजनेस प्लान साझा किये. कार्यशाला के समापन पर एलएन मिश्रा कॉलेज, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज व आरबीबीएम कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विचारों में से 20 स्टार्टअप को अगले चरण के लिये चयनित किया गया. निर्णायक मंडल व विशेषज्ञों ने इन विचारों का विश्लेषण कर उन्हें धरातल पर उतारने के लिए सुझाव दिये. निदेशक डॉ मनीष कुमार ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. हमारा लक्ष्य है कि इस वर्ष कम से कम 30 नये स्टार्टअप पंजीकृत हों और उन्हें फंडिंग मिले. स्टार्टअप सेल के फैकल्टी-इन-चार्ज डॉ किशोर पार्थ ने सभी अतिथियों, विशेषज्ञों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिया गया. कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में कुणाल सिंह, छात्र प्रतिनिधियों में शुभम कुमार व आर्यन राज ने डिजिटल टूल्स व प्रेजेंटेशन कौशल पर विचार रखे. अंत में कुलसचिव डॉ केएस शेखर ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है