शिक्षा विभाग के लिपिक से जवाब तलब

Education department clerk summoned for reply

By LALITANSOO | December 19, 2025 8:16 PM

मुजफ्फरपुर.

तिरहुत प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) राजदेव राम ने जिला शिक्षा कार्यालय के लिपिक जितेंद्र कुमार सिंह से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है.डीएम की सख्ती के बाद, टीआरइ-4 रोस्टर कार्य में लापरवाही व संतोषजनक जवाब नहीं देने पर लिपिक के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया है. इसी के साथ विभाग में सामूहिक स्थानांतरण की हलचल तेज हो गयी है. डीइओ ने संबंधित संचिका आरडीडीइ को भेज दी है, जिस पर दो-तीन दिनों में निर्णय होने की उम्मीद है. इस कार्रवाई से जहां लापरवाह कर्मियों में हड़कंप है, वहीं गृह जिला जाने की आस लगाए कर्मचारी खुश हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है