भाकपा माले का सात दिवसीय कार्यक्रम शुरू

पहले दिन संघरी गांव में नंदलाल भोगता व डमडोईयां में मंजू देवी की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By DEEPESH KUMAR | December 18, 2025 8:07 PM

चतरा. सदर प्रखंड की सिकिद पंचायत के संघरी गांव में गुरुवार को भाकपा माले के पूर्व महासचिव विनोद मिश्रा का 27वां शहादत दिवस मनाया गया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. इसके बाद पार्टी का सात दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसका नेतृत्व जिला सचिव मनोज कुमार प्रजापति ने किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ 18 से 24 दिसंबर तक विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. पहले दिन संघरी गांव में नंदलाल भोगता व डमडोईयां में मंजू देवी की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मजदूर, किसान, छात्र, युवाओं को लगातार परेशान किया जा रहा है. उनके हक अधिकारों को छीना जा रहा है. कॉरपोरेट लूट, दमन व माओवादियों के नाम पर आदिवासियों की हत्या की जा रही है. इसके खिलाफ कार्यक्रम किया जा रहा है. मौके पर बिरजू भोगता, संजय तुरी, मीना देवी, कांति देवी, शंकर कुमार, बदुरी भारती, नीलम देवी समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है