पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिम क्षेत्र में पोलियो टीम पर हमला
पेशावर : पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम के अशांत कबायली क्षेत्र में उग्रवादियों ने आज घात लगाकर एक पोलियो टीम पर हमला कर दिया, जिसमें टीम के एक चालक की मौत हो गयी, जबकि एक पोलियो कार्यकर्ता घायल हो गया. यह हमला राष्ट्रव्यापी पोलियो विरोधी अभियान से पहले हुआ है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. […]
पेशावर : पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम के अशांत कबायली क्षेत्र में उग्रवादियों ने आज घात लगाकर एक पोलियो टीम पर हमला कर दिया, जिसमें टीम के एक चालक की मौत हो गयी, जबकि एक पोलियो कार्यकर्ता घायल हो गया. यह हमला राष्ट्रव्यापी पोलियो विरोधी अभियान से पहले हुआ है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अज्ञात बंदूकधारियों ने खैबर क्षेत्र के लांडी कोटल इलाके में पोलियो कार्यकर्ताओं को ले जा रही गाड़ी पर हमला कर दिया.
इलाके से एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि उग्रवादियों के पास पोलियो टीम के बारे में जानकारी थी और उन्होंने कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया. उन्होंने बताया, ‘‘ चालक जियारत गुल मारा गया है जबकि एक पोलियो कार्यकर्ता जख्मी हुआ है.’’ इस हमले की किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है. यह हमला सोमवार से शुरूहो रहे पोलियो विरोधी टीकाकरण अभियान से पहले हुआ है. वैसे तालिबान पोलियो टीमों पर हमला करता है क्योंकि वे समझता है कि पोलियो टीकाकरण अभियान की आड में जासूसों को रखा जाता है.
