ब्लड टेस्ट से 10 मिनट में लग जायेगा हर तरह के कैंसर का पता

ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक टेस्ट विकसित किया है, जिससे 10 मिनट में हर तरह के कैंसर का पता लग जायेगा. टेस्ट में मरीज के खून का सैंपल लिया जाता है और मॉलिक्यूल्स के पैटर्न की जांच की जाती है, जिसे ‘मेथाइल’ ग्रुप कहते हैं. यह वह मॉलिक्यूल है, जिससे डीएनए बना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 11, 2018 6:18 AM
ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक टेस्ट विकसित किया है, जिससे 10 मिनट में हर तरह के कैंसर का पता लग जायेगा. टेस्ट में मरीज के खून का सैंपल लिया जाता है और मॉलिक्यूल्स के पैटर्न की जांच की जाती है, जिसे ‘मेथाइल’ ग्रुप कहते हैं.
यह वह मॉलिक्यूल है, जिससे डीएनए बना होता है. इस टेस्ट में रंग बदलने वाले फ्लूइड का इस्तेमाल होता है, जिसके जरिये खून में मौजूद घातक सेल्स की मौजूदगी का पता लगता है. यह टेस्ट फिलहाल प्रायोगिक स्तर पर है, लेकिन अलग-अलग तरह के कैंसर के 200 सैंपल की जांच के दौरान यह 90 फीसदी प्रामाणिक साबित हुआ है. नेचर कम्यूनिकेशन्स पत्रिका के मुताबिक यह क्लिनिकल ट्रायल के बाद यह बाजार में उपलब्ध होगा.

Next Article

Exit mobile version