HC में नंदीग्राम का संग्राम: ममता के वकील की सुनवाई से हटने की सलाह, जज कौशिक चंद ने पूछे चुभने वाले सवाल

Mamata VS Suvendu: तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी की मौजूदगी में कलकत्ता हाइकोर्ट में गुरुवार को गर्मागर्म बहस हुई. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पैरवी कर रहे वकीलों की दलीलों को सुनने के बाद जस्टिस कौशिक चंद ने पूछा कि ममता बनर्जी को दूसरी पार्टी के बैकग्राउंड वाले वकीलों पर भरोसा है, तो जज पर क्यों नहीं? मामले की सुनवाई करने के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उस याचिका पर जस्टिस कौशिक चंद ने आदेश सुरक्षित रख लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2021 8:58 PM

Mamata Banerjee की याचिका पर Calcutta HC के Justice Kaushik Chand के अहम सवाल? | Prabhat Khabar

Mamata VS Suvendu: तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी की मौजूदगी में कलकत्ता हाइकोर्ट में गुरुवार को गर्मागर्म बहस हुई. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पैरवी कर रहे वकीलों की दलीलों को सुनने के बाद जस्टिस कौशिक चंद ने पूछा कि ममता बनर्जी को दूसरी पार्टी के बैकग्राउंड वाले वकीलों पर भरोसा है, तो जज पर क्यों नहीं? मामले की सुनवाई करने के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उस याचिका पर जस्टिस कौशिक चंद ने आदेश सुरक्षित रख लिया. टीएमसी सुप्रीमो ने बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ उनकी चुनाव याचिका की सुनवाई कर रहे जज से आग्रह किया है कि वो खुद को इस केस से अलग कर लें.

Next Article

Exit mobile version