सुल्तानगंज गंगा घाट के समीप दिखा अचानक मगरमच्छ, मचा हड़कंप, देखें Live Video

Crocodile: सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा में अचानक मगरमच्छ देखे जाने से हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि एक मगरमच्छ लगातार गंगा नदी में देखा जा रहा है. रविवार को भी गंगा घाट के समीप मगरमच्छ को देखा गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2022 6:16 PM

Bhagalpur News :Sultanganj, Ganga घाट के समीप दिख रहा मगरमच्छ, श्रद्धालुओं में दहशत | Prabhat Khabar

सुल्तानगंज में श्रावणी मेला 2022 को लेकर इन दिनों श्रद्धालुओं का जमावड़ा है. सुल्तानगंज से गंगा स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं का तांता उत्साह के साथ बाबाधाम देवघर की ओर कूच कर रहा है. वहीं सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा में अचानक मगरमच्छ देखे जाने से हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि एक मगरमच्छ लगातार गंगा नदी में देखा जा रहा है. रविवार को भी गंगा घाट के समीप मगरमच्छ को देखा गया. मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम रविवार को घंटों देर तक खोजती रही, लेकिन मगरमच्छ का कहीं भी पता नहीं चला.

मगरमच्छ देखने के बाद मचा हड़कंप

बताया जा रहा है कि सुल्तानगंज में बने नये सीढ़ी घाट और अजगैवीनाथ मंदिर के बीच पुल के दक्षिण दिशा में पानी में रविवार को मगरमच्छ देखा गया. मगरमच्छ देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मगरमच्छ देखने के बाद हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम जांच के लिए आइ थी और ये स्पष्ट हो पाया था कि पानी में घूम रहा ये जीव घड़ियाल नहीं बल्कि मगरमच्छ ही है. मगरमच्छ दिखने की सूचना मिलते ही रेंजर भी पहुंचे. वन विभाग के कर्मियों के साथ वो वोट से जायजा लेने निकले. वन विभाग की टीम पूरे दलबल के साथ यहां भ्रमण करने के बाद किसी को मगरमच्छ नहीं दिखा.

Next Article

Exit mobile version