Rashifal, Panchang : इस शनिवार सतर्क रहें मेष, वृश्चिक, कुंभ, मीन राशि के जातक, मिथुन, कर्क, धनु, मकर के लिए दिन तरक्की वाला

Rashifal, panchang, aaj ka rashifal, aries to pisces Rashi, Shani Grah, Mantra : आज 10 अक्टूबर, दिन : शनिवार को कुछ राशियों के लिए तरक्की वाला साबित हो सकता है. मिथुन, कर्क, धनु, मकर समेत अन्य राशि के जातकों को आज वाहन, जमीन आदि खरिदने का योग है. इसके अलावा कार्यक्षेत्र से पारिवारिक तौर भी प्रसन्नता का माहौल बना रहेगा. वहीं, शनि देव की वक्र दृष्टि मेष, वृश्चिक, कुंभ, मीन पर रह सकती है. जिससे उन्हें सावधान रहने की जरूरत है. आइये जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल, पंचांग, शुभ मुहूर्त और शुभ अंक..

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2020 6:00 AM

Rashifal, Panchang : मिथुन, कर्क, धनु, मकर के लिए आज का शनिवार तरक्की वाला, मेष, कुंभ रहें सतर्क

Rashifal, panchang, aaj ka rashifal, aries to pisces Rashi, Shani Grah, Mantra : आज 10 अक्टूबर, दिन : शनिवार को कुछ राशियों के लिए तरक्की वाला साबित हो सकता है. मिथुन, कर्क, धनु, मकर समेत अन्य राशि के जातकों को आज वाहन, जमीन आदि खरिदने का योग है. इसके अलावा कार्यक्षेत्र से पारिवारिक तौर भी प्रसन्नता का माहौल बना रहेगा. वहीं, शनि देव की वक्र दृष्टि मेष, वृश्चिक, कुंभ, मीन पर रह सकती है. जिससे उन्हें सावधान रहने की जरूरत है. आइये जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल, पंचांग, शुभ मुहूर्त और शुभ अंक..

आज का पंचांग

अधिक आश्विन कृष्णपक्ष अष्टमी दिन-12:42उपरांत नवमी

श्री शुभ संवत -2077, शाके -1942, हिजरीसन -1441-42

सूर्योदय -06:12

सूर्यास्त -05:48

सूर्योदय कालीन नक्षत्र -पुनर्वसु उपरांत पुष्य, शिव – योग, कौ -करण सूर्योदय कालीन ग्रह विचार -सूर्य -कन्या, चन्द्रमा- मिथुन, मंगल- मीन, बुध -तुला, गुरु -धनु, शुक्र -सिंह, शनि -धनु, राहु -वृष, केतु -वृश्चिक

आज का शुभ मुहूर्त

प्रात: 06:00 से 07:30 तक चर

प्रातः 07:30 से 09:00 तक लाभ

प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक अमृत

प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक काल

दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक शुभ

दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक रोग

दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक उद्वेग

शामः 04:30 से 06:00 तक चर

उपायःनवरात्र में माता दुर्गाजी को शहद को भोग लगाने से भक्तो को सुंदर रूप प्राप्त होता है व्यक्तित्व में तेज प्रकट होता है।

आराधनाःॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ॥

खरीदारी के लिए शुभ समयःदोपहरः12:00 से 01:30 बजे तक लाभ

राहु काल:10:30 से 12:30 बजे तक.

दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम

Posted By : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version