यहां गिरा था सती का दायां नेत्र, 52 शक्ति पीठों में शामिल बिहार के सासाराम का तारा चंडी धाम

बिहार के सासाराम से पांच किलोमीटर दूर है मां तारा चंडी घाम. मान्यता है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सारी मनोकामना पूरी होती है. भगवान विष्णु के चक्र से खंडित होकर माता सती का दायां नेत्र यहीं पर गिरा था. यह जगह तारा चंडी शक्तिपीठ के नाम से प्रसिद्ध है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2021 4:49 PM

Sawan 2021: Bihar के Sasaram के  Tara Chandi Dham में गिरा था Sati का दायां नेत्र | Prabhat Khabar

Sasaram Tara Chandi Shakti Peeth: सावन में देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती की पूजा का विधान है. पौराणिक ग्रंथों में जिक्र है कि सावन में भगवान शिव और माता पार्वती धरती का भ्रमण करते हैं और भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं. आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताते हैं, जिसे 52 शक्तिपीठों में स्थान मिला हुआ है. बिहार के सासाराम से पांच किलोमीटर दूर है मां तारा चंडी घाम. मान्यता है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सारी मनोकामना पूरी होती है. भगवान विष्णु के चक्र से खंडित होकर माता सती का दायां नेत्र यहीं पर गिरा था. यह जगह तारा चंडी शक्तिपीठ के नाम से प्रसिद्ध है.

Next Article

Exit mobile version