पराक्रम की उड़ान और 130 सेकेंड्स में दुश्मन का काम तमाम, देखिए गर्व करने वाला वीडियो

REPUBLIC DAY 2021: इस बार गणतंत्र दिवस परेड के शो स्टॉपर राफेल फाइटर जेट होंगे. दो इंजन वाले राफेल जेट का कॉम्बैट रेडियस (मारक क्षमता) 3700 किमी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2021 8:28 PM

Republic Day Parade में Rafale का जलवा, देखिए फाइटर जेट्स की खासियत | Prabhat Khabar

REPUBLIC DAY 2021: इस बार गणतंत्र दिवस परेड के शो स्टॉपर राफेल फाइटर जेट होंगे. दो इंजन वाले राफेल जेट का कॉम्बैट रेडियस (मारक क्षमता) 3700 किमी है. राफेल में हवा से हवा और जमीन पर मार करने वाली मीटियोर और स्कैल्प मिसाइल लगी है. आपको बताते चलें कि 2022 तक भारत के पास कुल 36 राफेल फाइटर जेट हो जाएंगे. इन फाइटर जेट्स को अलग-अलग एयरबेस पर तैनात किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version