बापी-ज्योत्सना की 14 जुलाई को शादी, झारखंड का दूल्हा और बंगाल की दुल्हनिया की लव स्टोरी बेहद खास

Siliguri Blind Couple Marriage: कहते हैं प्यार ना तो उम्र को मानता है और ना ही किसी ऊंच-नीच का भेद. प्यार तो एक-दूसरे में रंग जाने का नाम है. और, जब विधाननगर में नेत्रहीन दूल्हे और दुल्हन की शादी की खबर मिली. लोगों को अहसास हो गया कि इन लोगों की बदौलत धरती पर प्यार हमेशा बचा रहने वाला है. इस शादी का कनेक्शन झारखंड की राजधानी रांची से भी है. क्योंकि, दूल्हा रांची का है और दुल्हन सिलीगुड़ी के करीब विधान नगर की. दोनों की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है. किसी फिल्म की स्क्रिप्ट के जैसी. मोबाइल के जरिए दोनों ने एक-दूसरे से बात की और पहली बार में ही एक-दूसरे को दिल दे बैठे. दोनों ने एकसाथ रहने का फैसला कर लिया. 14 जुलाई को दोनों की शादी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2021 5:13 PM

West Bengal: 14 July को नेत्रहीन दुल्हन का हाथ थामेंगे Ranchi के दूल्हे राजा | Prabhat Khabar

Siliguri Blind Couple Marriage: कहते हैं प्यार ना तो उम्र को मानता है और ना ही किसी ऊंच-नीच का भेद. प्यार तो एक-दूसरे में रंग जाने का नाम है. और, जब विधाननगर में नेत्रहीन दूल्हे और दुल्हन की शादी की खबर मिली. लोगों को अहसास हो गया कि इन लोगों की बदौलत धरती पर प्यार हमेशा बचा रहने वाला है. इस शादी का कनेक्शन झारखंड की राजधानी रांची से भी है. क्योंकि, दूल्हा रांची का है और दुल्हन सिलीगुड़ी के करीब विधान नगर की. दोनों की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है. किसी फिल्म की स्क्रिप्ट के जैसी. मोबाइल के जरिए दोनों ने एक-दूसरे से बात की और पहली बार में ही एक-दूसरे को दिल दे बैठे. दोनों ने एकसाथ रहने का फैसला कर लिया. 14 जुलाई को दोनों की शादी है.

Next Article

Exit mobile version