कोरोना संक्रमण से बढ़ी टेंशन, लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत, देश के 10 जिलों में सबसे ज्यादा केस

कोरोना का कहर एक बार फिर से बढ़ने लगा है.. कोरोना के मामले हर रोज बढ़ते जा रहे है. मंगलवार को केंद्र सरकार की तरफ से चेतावनी दी गई जिसमें कहा गया कि कोरोना वायरस संक्रमण से स्थिति बद से बदतर हो रही है और ये खास तौर पर कुछ राज्यों के लिए बड़ी चिंता का विषय है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2021 12:50 PM

Coronavirus India Update: कोरोना संक्रमण को लेकर बढ़ी टेंशन, लगातार बढ़ रहे मामले | Prabhat Khabar

कोरोना का कहर एक बार फिर से बढ़ने लगा है.. कोरोना के मामले हर रोज बढ़ते जा रहे है. मंगलवार को केंद्र सरकार की तरफ से चेतावनी दी गई जिसमें कहा गया कि कोरोना वायरस संक्रमण से स्थिति बद से बदतर हो रही है और ये खास तौर पर कुछ राज्यों के लिए बड़ी चिंता का विषय है. केंद्र ने कहा कि कोरोना से पूरा देश जोखिम में है और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करनी चाहिए. वहीं, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिन 10 जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले हैं, उनमें पुणे, मुंबई, नागपुर, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, बेंगलुरु, नांदेड़, दिल्ली और अहमदनगर शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version