Body Builder Bride: सोशल मीडिया पर तहलका मचाई हुई है ये बॉडी बिल्डर दुल्हन, बाइसेप्स देखकर उड़ जाएंगे आपके होश!
Body Builder Bride: कर्नाटक की यह बॉडी बिल्डर ब्राइडल लुक में नजर आ रही है. बाइसेप्स फ्लेक्स करते हुए इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Body Builder Bride: बॉडी बिल्डिंग की बात की जाए तो सबसे पहले दिमाग में पुरुषों का ख्याल आता है. लेकिन महिलाएं भी इस मामले में पीछे नहीं है. आए दिन सोशल मीडिया पर बॉडी बिल्डिंग महिलाओं को वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बॉडी बिल्डर महिला दुल्हन के लुक में नजर आ रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुए हैं, क्योंकि महिला ने अपने बाइसेप्स से सबको हैरान कर दिया है.
कौन है ये Body Builder Bride?
सोशल मीडिया पर जिस बॉडी बिल्डर महिला का वीडियो ने सनसनी फैलायी है, उनका नाम चित्रा पुरुषोत्तम है. ये कर्नाटक की रहने वाली हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @chitra_purushotham नाम से एक अकाउंट है. इस बॉडी बिल्डर महिला के इंस्टाग्राम पर 131K फॉलोअर्स हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चित्रा पुरुषोत्तम ने कई प्रतियोगिताओं में अवार्ड जीता है. उन्होंने मिस साउथ इंडिया, मिस बेंगलुरु, मिस इंडिया फिटनेस एंड वेलनेस और 5 बार मिस कर्नाटक जैसे कई नेशनल और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में खिताब अपने नाम किया है.
