लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप महंगी कार और बाइक के मालिक, पांच आपराधिक मामले और करते हैं समाजसेवा

Bihar Election 2020 में पूर्व सीएम Lalu Prasad Yadav के बड़े बेटे Tejpratap Yadav समस्तीपुर की हसनपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बिहार में शायद ही कोई ऐसा हो, जो उनके नाम को नहीं जानता हो. वो बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वो बिहार के मुख्यमंत्री रहे Lalu Prasad Yadav और Rabri Devi के बड़े बेटे हैं. महंगी कार और बाइक के मालिक तेजप्रताप यादव समाजसेवा करते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2020 2:14 PM

Bihar Election 2020: Lalu Yadav के बड़े बेटे Tej Pratap महंगी कार, बाइक के मालिक | Prabhat Khabar

बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव समस्तीपुर की हसनपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बिहार में शायद ही कोई ऐसा हो जो उनके नाम को नहीं जानता हो. वो बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वो बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे हैं. तेजप्रताप 25 साल की उम्र में विधायक बन गए थे. वो दूसरी बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन, इस बार महुआ की जगह समस्तीपुर से चुनाव मैदान में हैं. राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और महुआ सीट से विधायक तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को नामांकन के साथ जो हलफनामा दिया है उसके मुताबिक 5 साल में उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है. अपनी लाइफस्टाइल और तरह-तरह के कारनामे के कारण खबरों में रहे तेजप्रताप यादव हमेशा खबरों में रहते हैं. चुनावी हलफनामे के मुताबिक तेजप्रताप यादव कार और बाइक के शौकीन हैं. उनके पास बीएमडब्ल्यू और रेसिंग बाइक जैसी गाड़ियां मौजूद हैं. उन पर विभिन्न थानों में पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जबकि, खुद को तेजप्रताप यादव ने सोशल वर्कर भी बताया है.

Next Article

Exit mobile version