Bihar Election 2020: कोरोना नहीं मतदान की फिक्र, पहले चरण में दोपहर 3 बजे तक 46.29% वोटिंग, केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम

Bihar Election 2020: बिहार में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर उत्साह बरकरार है. पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग जारी है. कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की शिकायत नहीं मिली. कोरोना (Corona) संकट में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए खास इंतजाम भी हैं. कोरोना संक्रमण फ्री वोटिंग के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं. दोपहर तीन बजे तक 46.29% वोटिंग हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2020 4:35 PM

‍Bihar Election 2020: Corona नहीं मतदान की फिक्र, 3 बजे तक 46.29% वोटिंग | Prabhat Khabar

Bihar Assembly Election 2020: बिहार में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर उत्साह बरकरार है. पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग जारी है. कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की शिकायत नहीं मिली. कोरोना संकट में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए खास इंतजाम भी हैं. कोरोना संक्रमण फ्री वोटिंग के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं. दोपहर तीन बजे तक 46.29% वोटिंग हुई. वोटिंग के दौरान कई खुशनुमा तस्वीरें भी दिखी. कहलगांव के तारड़ में बुजुर्गों से लेकर युवाओं में मतदान के लिए खास उत्साह रहा. प्रशासनिक अधिकारी मतदाताओं से जरूरी जानकारियां भी लेते दिखे.

Next Article

Exit mobile version