Bihar Election 2020: पीएम मोदी की भागलपुर रैली से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का EXCLUSIVE इंटरव्यू

Bihar Assembly Election 2020: PM Modi Mission Bihar. पीएम मोदी (PM Modi) का बिहार मिशन (Bihar Mission) 23 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. इसको लेकर बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार से ही विकास संभव है. जबकि, महागठबंधन में भ्रष्टाचार और अपरिपक्व नेतृत्व का इंजन है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी पीएम मोदी और नीतीश कुमार के सामने नहीं ठहरती है. तेजस्वी यादव के दस लाख युवाओं को नौकरी देने की बात पर भी संबित पात्रा ने चुटकी ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2020 6:42 PM

Bihar Election 2020: PM Modi की बिहार में रैली से पहले Sambit Patra को सुनिए | Prabhat Khabar

पीएम मोदी का बिहार मिशन 23 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. इसको लेकर बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार से ही विकास संभव है. जबकि, महागठबंधन में भ्रष्टाचार और अपरिपक्व नेतृत्व का इंजन है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी पीएम मोदी और नीतीश कुमार के सामने नहीं ठहरती है. तेजस्वी यादव के दस लाख युवाओं को नौकरी देने की बात पर भी संबित पात्रा ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ऐसे प्रण को पहले ही पूरी कर चुकी है. बिहार विधानसभा चुनाव की हर बड़ी अपडेट के लिए देखते रहिए प्रभात खबर.

Next Article

Exit mobile version