Bengal Chunav 2021: टिकट बंटवारे से नाराज BJP वर्कर्स का हुगली में हंगामा, पार्टी ऑफिस पर भी जड़ दिया ताला

BJP Workers Protest In Hooghley: बीजेपी के उम्मीदवारों का नामों की घोषणा होने के तीसरे दिन भी जगह-जगह प्रदर्शन और हंगामा हुआ. भाजपा समर्थक घोषित उम्मीदवारों के नाम से असंतुष्ट हैं. उम्मीदवारों के नाम बदलने की मांग कर रहे हैं. मंगलवार को हुगली के बांसबेड़िया में भाजपा मंडल के कार्यालय में भाजपा समर्थकों ने ताला जड़ दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2021 7:15 PM

Bengal Election 2021: Ticket बंटवारे से नाराज BJP Workers का Hooghly में हंगामा | Prabhat Khabar

BJP Workers Protest In Hooghley: बीजेपी के उम्मीदवारों का नामों की घोषणा होने के तीसरे दिन भी जगह-जगह प्रदर्शन और हंगामा हुआ. भाजपा समर्थक घोषित उम्मीदवारों के नाम से असंतुष्ट हैं. उम्मीदवारों के नाम बदलने की मांग कर रहे हैं. मंगलवार को हुगली के बांसबेड़िया में भाजपा मंडल के कार्यालय में भाजपा समर्थकों ने ताला जड़ दिया. दो दिन पहले तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले देवव्रत विश्वास को भूमि माफिया बताते हुए उम्मीदवार नहीं बनाने की मांग पर भारी प्रदर्शन और हंगामा किया गया. जिले की दूसरी जगहों पर भी विरोध प्रदर्शन चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version