अयोध्या जमीन विवाद पर योगी के ‘केशव’ का बयान- ‘दोषियों को सजा देंगे, रामद्रोहियों की साजिश से विवाद’

Ram Mandi Land Scam: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिए जमीन क्या खरीदी, सियासी हंगामा मच गया. दरअसल, दो करोड़ की जमीन को करीब 18 करोड़ में खरीदने को लेकर ट्रस्ट पर ही सवाल उठने लगे हैं. इस मामले को लेकर जारी हंगामे के बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अगर आरोप साबित होते हैं तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2021 3:09 PM

Ayodhya में Ram Mandir जमीन विवाद पर Yogi के Dy CM Keshav Prasad का बड़ा बयान | Prabhat Khabar

Ram Mandi Land Scam: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिए जमीन क्या खरीदी, सियासी हंगामा मच गया. दरअसल, दो करोड़ की जमीन को करीब 18 करोड़ में खरीदने को लेकर ट्रस्ट पर ही सवाल उठने लगे हैं. इस मामले को लेकर जारी हंगामे के बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अगर आरोप साबित होते हैं तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को जमीन विवाद पर जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच एक के बाद एक कई ट्वीट किए. एक ट्वीट में केशव प्रसाद मौर्य ने घोटाले का आरोप लगाने वालों को रामद्रोही करार दिया. दूसरे ट्वीट में जिक्र किया रामलला के भव्य मंदिर निर्माण को देशद्रोही बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. एक अन्य ट्वीट में लिखा राम भक्तों को राम द्रोही उपदेश न दें.

Next Article

Exit mobile version