बरेली-दिल्ली नेशनल हाइवे पर होटल संचालक की हत्या, जांच में पुलिस जुटी

Bareilly News: फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के टीयूलिया गांव निवासी शिवाराम गंगवार (50 वर्ष) बरेली-दिल्ली हाइवे पर झोपड़ी में होटल चलाते थे. रविवार रात किसी वक्त शिवाराम गंगवार की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar | March 14, 2022 2:34 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे के किनारे टीयूलिया चौराहे पर रविवार रात झोपड़ी में खाना बनाकर बेचने वाले (होटल संचालक) की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है.मृतक के पुत्रों ने पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.इसमें एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.उससे पूछताछ चल रही है.पुलिस ने जल्द घटना के खुलासे की बात कही है.

फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के टीयूलिया गांव निवासी शिवाराम गंगवार (50 वर्ष) बरेली-दिल्ली हाइवे पर झोपड़ी में होटल चलाते थे.झोपड़ी में ही रहते थे.रविवार रात किसी वक्त शिवाराम गंगवार की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी.सोमवार सुबह उनके परिजन ढाबे पर पहुँचे, तो उनका झोपड़ी में शव पड़ा था.उनके बेटों ने थाना पुलिस को सूचना दी.पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची. इसके बाद शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की.

शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.मृतक के पुत्रों ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.इसमें से एक आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.हत्या के बाद इलाके में दहशत है.इसके साथ ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.सीओ आरसी मिश्रा ने बताया कि, झोपड़ी से शव कब्जे में लिया गया है.कुछ सुबूत मिले हैं,जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.

एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवाण कहा कि नेशनल हाइवे के किनारे झोपड़ी में शिवाराम गंगवार खाना बेचते थे.उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी.मृतक के पुत्रों की शिकायत पर एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version