Bareilly News: बरेली में गोवंश चोरी कर गोकशी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, उपकरण बरामद

बरेली में गोवंशों की चोरी कर गोकशी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास गोकशी के उपकरण बरामद किये गये हैं.

By Prabhat Khabar | January 4, 2022 5:15 PM

Bareilly News: बरेली में काफी दिनों से गोवंश चोरी कर गोकशी के मामले सामने आ रहे हैं, जिसके चलते सोमवार को कैंट थाना पुलिस ने गोवंश चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अवैध तमंचा और चाकू बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया.

बरेली की कैंट थाना पुलिस ने थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के पदारथपुर गांव निवासी सद्दाम हुसैन और जनपद अलीगढ़ की गली नम्बर दो क्वारसी निवासी साजिद, जो वर्तमान में निवासी ठिरिया मोड़ पर वशीर खां के मकान में रहता है, को गिरफ्तार किया है. इसमें सद्दाम के पास से 315 बोर का तंमचा और सजिद के पास से दो चाकू बरामद हुए हैं.

Also Read: बरेली में कांग्रेस पार्टी की मैराथन में भगदड़, कई लड़कियों को लगी चोट, यहां देखिए EXCLUSIVE वीडियो

पुलिस ने बताया कि आरोपी गोवंश की चोरी कर गोकुशी को अंजाम देते थे. इनके खिलाफ पहले भी गोकशी के मुकदमे दर्ज हैं.

Also Read: Bareilly News: बरेली में कांग्रेस की ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन में भगदड़, कई प्रतिभागी घायल
एक साल बाद रंगदारी का आरोपी गिरफ्तार

बरेली के पुराना शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के कटकुइयां निवासी शाहिद ने रंगदारी मांगी थी. इस मामले में बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज था. पुलिस आरोपी को एक साल से तलाश कर रही थी. मगर, कैंट थाना पुलिस ने सोमवार शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version