धनबाद के रांगाटांड़ में ट्रेलर ने तीन ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत, विरोध में 5 घंटे श्रमिक चौक रहा जाम

jharkhand news: धनबाद के रंगाटांड़ श्रमिक चौक पर एक अनियंत्रित ट्रेलर ने 3 ऑटो में जोरदार टक्कर मारी. . इस सड़क दुर्घटना में ऑटो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. इसके विरोध में 5 घंटे तक श्रमिक चौक को जाम कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 6, 2021 9:14 PM

Jharkhand news: धनबाद के रंगाटांड़ श्रमिक चौक पर एक अनियंत्रित ट्रेलर (MH 40N- 3116) ने तीन ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. ऑटो रेलवे स्टेशन से श्रमिक चौक आने के दौरान बायीं ओर बनी पार्किंग में खड़ी थी. इस सड़क दुर्घटना में ऑटो (JH 10 BY 6651) में सो रहे चालक वासेपुर आरा मोड़ निवासी रियाज अंसारी उर्फ छोटू अंसारी (26 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. दो ऑटो खाली थे. कुछ ऑटो चालक रियाज को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

इधर, श्रमिक चौक के आसपास खड़े चालकों ने ट्रेलर के ड्राइवर और खलासी को पकड़ लिया. घटना के बाद आक्रोशित चालकों ने श्रमिक चौक को जाम कर दिया. गया पुल-बैंक मोड़ के रास्ते पर टायर जला मुख्य मार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर के ड्राइवर सूरज राम व खलासी शब्बीर आलम को हिरासत में ले लिया है. दोनों ही बिहार के जहानाबाद के रहने वाले हैं.

कैसे हुई घटना

स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, अहले सुबह 3.45 बजे ट्रेलर पूजा टॉकीज की ओर से श्रमिक चौक पहुंचा. ट्रेलर की गति अधिक थी. श्रमिक चौक पहुंचते ही ट्रेलर अनियंत्रित होकर पहले चौक के बैरिकेडिंग से टकराया और तेज गति से पार्किंग में होते हुए एक खाने-पीने की झोपड़ीनुमा होटल में जा घुसा. हाेटल के बाहर पार्किंग थी. वहीं पर सभी ऑटो पहले से खड़े थे.

Also Read: प्रभात खबर इंपैक्ट: मनरेगा मजदूरों का मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग, ऑनलाइन शिकायत दर्ज
मुआवजा के लिए सवा पांच घंटे मुख्य मार्ग रहा जाम

सड़क दुर्घटना के बाद ऑटो यूनियन के नेता और चालक श्रमिक चौक पहुंच गये. मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर टायर जलाकर गया पुल- बैंक मोड़ मुख्य सड़क पर आवागमन अवरुद्ध कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने की काफी कोशिश की. सड़क जाम हटाने का आग्रह किया. मगर ऑटो चालक अपनी मांग पर अड़े रहे. चालकों ने ऑटो का परिचालन भी पूरी तरह बंद कर दिया. कुछ ऑटो बरटांड़ बस स्टैंड से सवारी लेकर गया पुल से गुजरने का प्रयास कर रहे थे. उनके चालक और उसके यात्रियों के साथ आक्रोशित लोगों ने मारपीट की व अभद्र व्यवहार किया.

20 हजार मुआवजे पर शांत हुए

सड़क जाम की सूचना पर बीडीओ ज्ञानेंद्र कुमार, सीओ प्रशांत कुमार लायक, डीएसपी मुख्यालय-2 अरविंद कुमार के अलावा बैंक मोड़ थाना प्रभारी रणधीर कुमार, धनसार थाना प्रभारी राजकपूर ने मोर्चा संभाला. उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान स्थानीय कुछ नेता भी पहुंच गये और सड़क जाम को हटाने का प्रयास किया. लेकिन, आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. बाद में अधिकारियों ओर नेताओं ने खुद से करीब 20 हजार रुपये इकट्ठा कर मृतक के पिता सलीम उर्फ साहिल अंसारी को सौंपा. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया.

आक्रोशितों को नियंत्रित करने के लिए थी तीन थाना की पुलिस

घटना के बाद आक्रोशित लोग उग्र हो गये. ऑटो चालकों के उग्र होता देख उन्हें नियंत्रित करने के लिए तीन थाना की पुलिस को लगाया गया था. धनबाद के अलावा बैंक मोड़ व धनसार से पुलिस बल को आक्रोशित लोगों को नियंत्रित करने के लिए लगाया गया था.

Also Read: Jharkhand News: भीषण सड़क हादसे में करीब 25 मजदूर घायल, बिहार से पश्चिम बंगाल जा रही बस पलटने से मचा कोहराम
बरटांड़ से माल उतार बोकारो जा रहा था ट्रेलर

पुलिस हिरासत में बंद ट्रेलर चालक सूरज राम और खलासी शब्बीर आलम ने बताया कि गुजरात से बिजली का उपकरण लेकर वो रविवार की रात को ही गुजरात से धनबाद के बरटांड़ पहुंचे थे. रात में माल अनलोड कर अहले सुबह 3.30 बजे वे बरटांड़ से चले. उन्हें बाेकारो जाना था. वहां से माल ट्रेलर में लोड कर वापस गुजरात की ओर रवाना होना था.

दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

रियाज की शादी पांच साल पहले हुई थी. उसको एक बेटा और बेटी है. वहीं, पिता सलिम अंसारी भी ऑटो चालक हैं. इस सड़क दुर्घटना में रियाज की मृत्यु के बाद बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version