एसएनएमएमसीएच : पेडियाट्रिक यूनिट में बिजली के तारों में लगी आग, अफरा-तफरी

धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के पेडियाट्रिक यूनिट में गुरुवार की देर रात शॉर्ट सर्किट होने से बिजली के तारों में आग लग गयी. इससे पूरी यूनिट में धुआं फैल गया. इसके बाद पेडियाट्रिक यूनिट की बिजली सप्लाई बंद हो गई. अफरा-तफरी मच गई.

By Prabhat Khabar | May 12, 2023 10:14 PM

धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के पेडियाट्रिक यूनिट में गुरुवार की देर रात शॉर्ट सर्किट होने से बिजली के तारों में आग लग गयी. इससे पूरी यूनिट में धुआं फैल गया. इसके बाद पेडियाट्रिक यूनिट की बिजली सप्लाई बंद हो गई. इस घटना से यहां अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में विभिन्न वार्ड से मरीजों को बाहर निकाला गया. सूचना पाकर पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी व होमगार्ड के जवानों ने बिल्डिंग की बिजली काट दी और अग्निशामक यंत्र की मदद से आग बुझायी. यहां भर्ती बच्चों के परिजनों के अनुसार गुरुवार की रात लगभग दो बजे आवाज के साथ बिजली के तार जलने लगे और धुआं फैल गया. अनहोनी की आशंका से यूनिट के अंदर मरीज, स्वास्थ्यकर्मी व परिजन बाहर निकल गये. घटना के दौरान यहां लगभग 13 नवजात मौजूद थे.

एनआइसीयू के नवजात गायनी विभाग में शिफ्ट

पेडियाट्रिक यूनिट के अंदर नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (एनआइसीयू) है. बिजली कटने से एनआइसीयू में लगी वार्मर मशीनें बंद हो गयी. घटना के समय आठ वार्मर मशीन में नवजात थे. तत्काल उन्हें गायनी विभाग में उनकी मां के पास शिफ्ट कर दिया गया. करीब एक घंटे बाद तारों की मरम्मत कर नवजातों को एनआइसीयू में लगे वार्मर में शिफ्ट किया गया.

…तो हो सकता था बड़ा हादसा

घटना के दौरान पेडियाट्रिक यूनिट में मौजूद गोविंदपुर के रमजान अली ने बताया कि शॉट सर्किट के कारण बिजली के तार जलने लगे. आग वार्ड की ओर बढ़ ही रही थी, तभी किसी ने बिल्डिंग की बिजली काट दी. यदि समय पर बिजली नहीं काटी जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Also Read: Sarkari Naukri In Jharkhand : एसएनएमएमसीएच में जल्द शुरू होगा कैथ लैब, 92 चिकित्सकों की होगी बहाली

कई वार्ड के बाहर है तारों का जंजाल

एसएनएमएमसीच में कई जगहों पर बिजली के तारों का जंजाल फैला है. अस्पताल के सीसीयू, मेडिसीन, सर्जरी विभाग के वार्ड के समीप ही बिजली के जर्जर तार दिख जायेंगे. एसएनएमएमसीएच शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अविनाश कुमार ने कहा कि गुरुवार की रात पेडियाट्रिक यूनिट के प्रवेश द्वार के समीप बिजली के तारों में शॉट सर्किट से आग लगी थी. स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से इसपर काबू पा लिया गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. प्रबंधन को यूनिट में जर्जर बिजली के तारों का मेंटेनेंस करने के लिए कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version