कोरोना के बहाने भाजपा के सह प्रभारी अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, बोले-जानबूझकर कराये जा रहे कम टेस्ट

कोलकाता (आनंद कुमार) : भाजपा आइटी सेल के प्रमुख व बंगाल भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर जानबूझ कर कोरोना के कम टेस्ट करने का आरोप लगाया है. ट्वीट करके श्री मालवीय ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों को आरटी-पीसीआर टेस्ट अधिक करने को कहा है, तब ऐसा लगता है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने रोजाना की कोरोना टेस्टिंग को कम कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2020 3:20 PM

कोलकाता (आनंद कुमार) : भाजपा आइटी सेल के प्रमुख व बंगाल भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर जानबूझ कर कोरोना के कम टेस्ट करने का आरोप लगाया है. ट्वीट करके श्री मालवीय ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों को आरटी-पीसीआर टेस्ट अधिक करने को कहा है, तब ऐसा लगता है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने रोजाना की कोरोना टेस्टिंग को कम कर दिया है.

भाजपा आइटी सेल के प्रमुख व बंगाल भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि एक महीने से अधिक वक्त से रोजाना के टेस्ट लगभग समान रह रहे हैं. कोरोना के मामलों के ग्राफ को नीचे करने के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना टेस्ट के ग्राफ को कम कर दिया है.

Also Read: तीन दिन बाद बंगाल में गंगा नदी से निकली एक और लॉरी, केबिन में राजमहल के एक व्यक्ति का शव मिला

भाजपा आइटी सेल के प्रमुख व बंगाल भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि बंगाल में रोजाना औसतन 3600 कोरोना के मामले रोजाना रिकॉर्ड किये जा रहे हैं. जो पांच फीसदी पॉजिटिविटी रेट है. रोजाना के टेस्ट 72,000 से अधिक होने चाहिए न कि 44,000 जो पश्चिम बंगाल वर्तमान में कर रहा है. फिलहाल हो रहे टेस्ट से 60 फीसदी अधिक टेस्ट की जरूरत है. क्या राज्य में मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी ?

Also Read: राजनीतिक आतंकवाद पर उतर आयी तृणमूल, मुर्शिदाबाद में हमले के बाद बोले पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version