Natural Botox Mask: भूल जाइए महंगे बोटॉक्स ट्रीटमेंट, चेहरे की झुर्रियों का सस्ता और सुरक्षित इलाज है ये होममेड फेस मास्क

Natural Botox Mask: घर पर बना नेचुरल बोटॉक्स मास्क आपके चेहरे पर दिख रही झुर्रियों को कम करने का एक आसान, सस्ता और सबसे सुरक्षित तरीका है. हफ्ते में सिर्फ दो बार इस होममेड मास्क के इस्तेमाल से आपकी स्किन लंबे समय तक यंग और नैचुरली ग्लोइंग बनी रहती है.

By Saurabh Poddar | December 16, 2025 5:12 PM

Natural Botox Mask: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारे पास खुद के लिए समय बिलकुल न की बराबर होता है. जब हम खुद पर ध्यान नहीं देते हैं तो इसका असर सबसे पहले हमारे चेहरे पर देखने को मिलता है. जब हम काफी ज्यादा स्ट्रेस में रहते हैं या फिर धूप में समय बिताते हैं या फिर गलत डाइट लेते हैं तो इससे हमारे चेहरे पर झुर्रियां आ जाती हैं. इन झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए हम महंगे बोटॉक्स ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. ये ट्रीटमेंट काफी ज्यादा खर्चीला होते जिस वजह से हर कोई इसे अफोर्ड नहीं कर पाता. ऐसे में अगर आप बोटॉक्स ट्रीटमेंट का फायदा घर पर ही उठाना चाहते हैं तो होममेड बोटॉक्स मास्क आपके लिए सबसे बेस्ट और सुरक्षित ऑप्शन है. ये मास्क स्किन को टाइट करने, झुर्रियां कम करने और नेचुरल ग्लो लाने में मदद करते हैं.

नेचुरल बोटॉक्स मास्क क्या होता है?

अगर आप इस मास्क को घर पर तैयार करना चाहते हैं तो पहले इसके फायदों के बारे में आपके लिए जानना काफी जरूरी हो जाता है. बता दें नेचुरल बोटॉक्स मास्क एक होममेड फेस पैक है जो आपकी स्किन को टाइट बनाने का काम करते हैं, आपकी स्किन को न्यूट्रिशन देने का काम करते हैं और इसके साथ ही स्किन पर दिखने वाले बढ़ती उम्र के लक्षणों को भी कम करने में मदद करते हैं. जब आप इस फेस मास्क का इस्तेमाल रेगुलर बेसिस पर करते हैं तो आपकी स्किन काफी ज्यादा यंग और स्मूद दिखने लगती है. इस मास्क को बनाना बहुत आसान है और इसके लिए आपको किचन में मौजूद चीजों की ही जरूरत पड़ेगी.

Beauty Tips: दादी-नानी के ये नुस्खे आज भी महंगे सीरम्स को दे रहे हैं टक्कर, हर उम्र की महिलाओं के लिए खास स्किन केयर टिप्स

नेचुरल बोटॉक्स मास्क बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • 1 अंडे का सफेद भाग
  • 1 चम्मच कॉर्नफ्लोर
  • 1 चम्मच गुलाब जल

नेचुरल बोटॉक्स मास्क बनाने का तरीका

नेचुरल बोटॉक्स मास्क घर पर बनाना काफी ज्यादा आसान है. इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में अंडे के सफेद हिस्से को निकाल लें और उसमें कॉर्नफ्लोर मिलाएं. इसके बाद इसमें गुलाब जल डालकर अच्छी तरह फेंट लें ताकि स्मूद पेस्ट तैयार हो जाए.

नेचुरल बोटॉक्स मास्क लगाने का सही तरीका

इस होममेड बोटॉक्स मास्क को चेहरे पर लगाना काफी ज्यादा आसान है. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने चेहरे को एक माइल्ड फेस वॉश से धो लेना है और फिर चेहरे को सुखा लेना है. इसके बाद तैयार बोटॉक्स मास्क को एक ब्रश या फिर उंगलियों की मदद से अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें. आपको सिर्फ इस बात का ख्याल रखना है कि आप इसे अपनी आंखों या फिर होंठों के आसपास न लगाएं. जब यह अच्छी तरह से पूरे चेहरे पर लग जाए तो आधे घंटे के लिए इसे सूखने को छोड़ दें. जब चेहरा सूख जाए तो नॉर्मल पानी से पूरे चेहरे को धो लें और एक लाइट मॉइस्चराइजर लगा लें. एक्सपर्ट्स के अनुसार हफ्ते में सिर्फ एक से दो बार इस मास्क के इस्तेमाल से आपको काफी फायदा हो सकता है. इसके अलावा आपको इस बात का भी ख्याल रखना है कि इस बोटॉक्स मास्क को लगाने के बाद धूप में निकलने से बचें और अगर निकल रहे हैं तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें.

यह भी पढ़ें: Home Facial Guide: पार्लर नहीं, घर पर ही 5 स्टेप्स में पाएं गोरी और निखरी त्वचा! बिना पैसे खर्च किये चेहरे को बनाएं खूबसूरत

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.