गोरखपुरः MMMUT जल्द ग्रेटर नोएडा में बनाएगा अपना सेटेलाइट कैंपस, विश्वविद्यालय ने बनाई कमेटी

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर जे पी पांडे ने बताया कि कॉर्पोरेट गतिविधियों को बढ़ाने और विश्वविद्यालय को उद्योग जगत की मुख्यधारा में लाने के लिए एनसीआर में सेटेलाइट कैंपस की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी. इसी क्रम में यह प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई है.

By Prabhat Khabar | March 25, 2023 2:31 PM

गोरखपुरः मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) ग्रेटर नोएडा में अपना एक सेटेलाइट कैंपस बनाने की तैयारी कर रहा है. जिससे तकनीकी शिक्षा से जुड़ी हुई विश्वविद्यालय की कॉर्पोरेट गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही उद्योग जगत के लोगों की नजर यूनिवर्सिटी की तरफ बढ़ेगा. जिससे ज्यादातर छात्रों का अच्छी कंपनियों में कैंपस सिलेक्शन हो सकेगा.

ग्रेटर नोएडा में कैंपस बनाने के लिए विश्वविद्यालय जमीन खरीदने की तैयारी में लगा है. विश्वविद्यालय 10 करोड़ से कैंपस के लिए जमीन खरीदेगा. बहुत जल्दी सर्वे के लिए रजिस्ट्रार और वित्त नियंत्रक ग्रेटर नोएडा जाएंगे. MMMUT ग्रेटर नोएडा में सेटेलाइट कैंपस खोलने के लिए 35 करोड़ रुपए खर्च कर सकता है. जिसमें 10 करोड़ जमीन खरीदने में खर्च करेगा और 25 करोड़ कैंपस का भवन निर्माण कराने में लगाएगा.

VIP लोगों की ठहरने के लिए गेस्ट हाउस

सेटेलाइट कैंपस का प्रारंभिक तौर पर जो प्रारूप हुआ है उसके मुताबिक कैंपस का भवन 4 मंजिला होगा. इसमें 50 कमरों का हॉस्टल और कैंटीन भी शामिल होगी. जिससे ट्रेनिंग या अन्य शैक्षिक गतिविधियों के दौरान विद्यार्थियों और कॉरपोरेट जगत से आए प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था रहेगी. वीआईपी लोगों की ठहरने के लिए गेस्ट हाउस की व्यवस्था भी रहेगी.

नोएडा में सेटेलाइट कैंपस

नोएडा में सेटेलाइट कैंपस में आधुनिक सुविधा से लैस दो लेक्चर रूम रहेंगे. 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था वाला क्लास रूम भी बनेगा .जिसका इस्तेमाल विशेषज्ञ व्याख्यान और तकनीकी संगोष्ठी के लिए करेंगे. स्टार्टअप गतिविधियों के लिए कैंपस में एक सेंटर भी बनाया जाएगा. ग्रेटर नोएडा में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सेटेलाइट कैंपस की जो योजना तैयार की जा रही है. इसमें समस्त खर्च विश्वविद्यालय अपनी बचत से खर्च करेगा और आवश्यकता पड़ने पर सरकार से अनुदान का भी प्रयास करेगा.

MMMUT ग्रेटर नोएडा में कैंपस स्थापित करने की तैयारी

ग्रेटर नोएडा में कैंपस के स्थापित हो जाने से विश्वविद्यालय की कॉरपोरेट ट्रेनिंग ,मैनेजमेंट ट्रेनिंग, स्टार्टअप ट्रेनिंग और प्लेसमेंट विश्वविद्यालय उद्योग समिति जैसी गतिविधियों का संचालन आसान और प्रभावी हो जाएगा. इस योजना के क्रियान्वयन के लिए विश्वविद्यालय में विशेषज्ञों की एक कमेटी बना दी गई है. जहां बहुत जल्द अपनी इस योजना को स्वीकृति के लिए बारी बारी से वित्त समिति और प्रबंध बोर्ड के समक्ष रखेगा. बोर्ड व वित्त समिति की स्वीकृति लेने के साथ ही योजना के क्रियान्वयन की भौतिक प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी.

Also Read: गोरखपुर: एम्स में जुलाई से शुरू होगी पीजी की पढ़ाई, विदेश से आएंगे शिक्षक, हर साल मिलेंगे इतने डॉक्टर…
क्या बताया कुलपति ने

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर जे पी पांडे ने बताया कि कॉर्पोरेट गतिविधियों को बढ़ाने और विश्वविद्यालय को उद्योग जगत की मुख्यधारा में लाने के लिए एनसीआर में सेटेलाइट कैंपस की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी. इसी क्रम में यह प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई है.

रिपोर्टः प्रदीप तिवारी

Next Article

Exit mobile version