धनबाद में दो विभागों की खींच-तान की वजह से अब तक अधूरा है मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जानें क्या है माजरा

सितंबर 2022 में मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया था. इसमें कुछ खामियां नजर आयी थी. उपायुक्त ने भवन प्रमंडल को काम पूरा कर हैंडओवर करने को कहा था, लेकिन आज तक काम नहीं हुआ

By Prabhat Khabar | January 28, 2023 8:54 AM

धनबाद, सुधीर सिन्हा : दो विभागों की फेंका फेकी में 2021 में आठ करोड़ की लागत से बन कर तैयार मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कहीं खंडहर न बन जाये. खेल प्रेमियों को उम्मीद थी कि इस स्पॉर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण के बाद उन्हें खेल मैदान के तौर पर जल्द एक शानदार तोहफा मिलेगा. यह सवाल इसलिए लाजमी है कि भवन प्रमंडल नावाडीह (मेमको) में बने मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को हेंडओवर देने के लिए दबाव बनाये हुए है. दूसरी ओर खेल विभाग हेंड ओवर न लेने का कई कारण बता रहा है. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता नागेंद्र नाथ देवनाथ का कहना है कि खेल विभाग को हैंडओवर के लिए तीन बार पत्र लिखा गया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है.

आये दिन यहां चोरी की घटना हो रही है. दूसरी ओर खेल विभाग के जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार का कहना है कि उपायुक्त ने सितंबर 2022 में मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया था. इसमें कुछ खामियां नजर आयी थी. उपायुक्त ने भवन प्रमंडल को काम पूरा कर हैंडओवर करने को कहा था, लेकिन आज तक काम नहीं हुआ. जो मैदान बनाया गया है, उसकी क्वालिटी भी काफी घटिया है. जब तक पूरा काम कर नहीं होगा हैंडओवर नहीं लिया जा सकता है.

2008 से चल रहा था मेगा स्पोर्ट्स का काम नावाडीह (मेमको) में वर्ष 2008 से मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है. यहां 4000 दर्शकों की बैठने की व्यवस्था है. 29 दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका ऑन लाइन उद्घाटन भी कर चुके हैं. बावजूद इसके दोनों विभाग मिलकर खेल प्रेमियों के सपनों पर पानी फेरने पर तुले हैं. दो चरणों में पूरा किया गया काम मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का काम दो चरणों में पूरा किया गया. मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का 8.35 करोड़ का बजट था. पहले चरण में बोकारो के एक संवेदक को इसका टेंडर मिला था. संवेदक बीच में काम छोड़ दिया.

दूसरी बार अलग से 3.88 करोड़ का टेंडर निकाला गया. संवेदक संतोष सिंह को इसका टेंडर मिला. एक साल पहले मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का काम पूरा हो गया. मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का हैंडओवर नहीं होने के कारण मेंटेनेंस नहीं हो रहा है. असामाजिक तत्वों का लगता है जमावड़ा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का हैंड ओवर नहीं होने से स्थिति कॉम्प्लेक्स की स्थिति खराब हो रही है. रात में यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग रहा है. जल्द हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी तो करोड़ों का यह मेगा स्पोर्ट्स खंडहर में तब्दील हो जायेगा.

Also Read: धनबाद के हाजरा क्लीनिक में लगी भीषण आग, डॉक्टर दंपति सहित 5 लोगों की मौत

Next Article

Exit mobile version