पश्चिम बंगाल : परीक्षा देकर पिता के साथ बाइक से घर लौट रही परीक्षार्थी की मौत

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम को माध्यमिक परीक्षा देकर अपने पिता के साथ परीक्षार्थी सुहाना घर जा रही थी तभी तेज गति से आ रहे मनचले बाइक सवार एक युवक ने सुहाना के पिता के बाइक को जोरदार रूप से टक्कर मार दी.

By Shinki Singh | February 3, 2024 6:19 PM

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के नलहाटी थाना इलाके में दो बाइक के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में एक बाइक पर सवार माध्यमिक परीक्षा देकर घर लौट रही परीक्षार्थी की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक किशोरी का नाम सुहाना परवीन (17) बताया है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम को माध्यमिक परीक्षा देकर अपने पिता के साथ परीक्षार्थी सुहाना घर जा रही थी तभी तेज गति से आ रहे मनचले बाइक सवार एक युवक ने सुहाना के पिता के बाइक को जोरदार रूप से टक्कर मार दी.

क्या है घटना

सुहाना के सर पर चोट लगने पर उसे पुलिस की मदद से जब रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया तो थोड़ी देर बाद ही सुहाना की मौत हो गई. मृतक के बड़े भाई साबर अली ने कहा, शरारती लड़के ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. मेरे पिता और मेरी बहन गिर गईं. उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने थोड़ी देर बाद मेरी बहन मृत घोषित कर दिया .हमने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है.

Also Read: Video : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पानागढ़ में जयश्री राम के उद्घोष के साथ भक्तों ने निकाली बाइक रैली
ट्रेन की चपेट में आकर एक किशोरी की दर्दनाक मौत

हावड़ा डिवीजन के पूर्व बर्दवान जिले के कटवा शाखा के समुद्रगढ और नंदई रेलवे के मध्य शनिवार को ट्रेन की चपेट में आकर एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक किशोरी का नाम लक्ष्मी हलदार (17) बताया गया है. रेल पुलिस मौके वारदात पर पहुंच कर शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम हेतु कालना महकमा अस्पताल भेज दिया है. स्थानीय लोगों तथा जीआरपी ने बताया की आज सुबह सात बजे के करीब ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय सूत्रों के अनुसार जीआरपी कालना द्वारा शव काफी देर से बरामद किया गया. घटना से इलाके में तीव्र उत्तेजना फैल गयी थी. स्थानीय लोगों का आरोप है की खबर के बावजूद शव को उठाने में देरी के कारण डाउन लाइन पर एक के बाद एक पैसेंजर ट्रेन गुजरती रही. बाद में जीआरपी मौके पर पहुंच शव को बरामद किया.

Also Read: West Bengal : पूर्व बर्दवान जिला स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिष्ठित डेयरी उत्पाद पर लगायी रोक

Next Article

Exit mobile version