Bihar: मुंगेर में छिनतई का विरोध करने पर मजदूर को जिंदा जलाकर मारा, जमशेदपुर से कमाकर लौट रहा था युवक

मुंगेर में बदमाशों ने एक मजदूर से छिनतई का प्रयास किया और घटना को अंजाम देने के बाद उसे पेट्रोल छिड़कर कर जिंदा जला दिया. 90 प्रतिशत तक जल जाने के कारण युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2022 10:32 AM

मुंगेर जिला के धरहरा स्टेशन से घर जा रहे हैं मजदूर को दशरथपुर के समीप अज्ञात बदमाशों ने छिनतई करने के बाद पेट्रोल छिड़कर कर जिंदा जला दिया. गंभीर अवस्था में आरपीएफ पुलिस ने इलाज के लिए धरहरा पीएचसी पहुंचाया जहां 90 प्रतिशत तक जल जाने के कारण सुबह 5:00 बजे युवक की मौत हो गई. इधर पुलिस मामले की छानबीन करते हुए मृतक युवक के परिजनों को जानकारी देने में जुटी है.

बताया गया कि नया टोला फुलका निवासी मणिलाल का 34 वर्षीय पुत्र रवि कुमार टाटानगर में रहकर मजदूरी करता था. मंगलवार की सुबह वह टाटा से वापस लौटा था और दशरथपुर होकर पैदल ही अपना घर नया टोला फुल्का जा रहा था.

इसी बीच दशरथपुर के समीप अज्ञात अपराधियों द्वारा उसके साथ छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया. बताया गया कि अपराधियों द्वारा छिनतई किए जाने का विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया.

Also Read: Bihar Corona Update: कोरोना का बच्चों की उम्र पर आक्रमण, मोटापा से परेशान बच्चे रहने लगे सुस्त

मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची आरपीएफ पुलिस द्वारा युवक को गंभीर अवस्था में पीएससी ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसे सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया गया. वहीं सदर अस्पताल में चिकित्सक डॉक्टर शाहिद मुर्तजा के अनुसार युवक 90% तक झुलस चुका था.

अधिक झुलस जाने के कारण इलाज के दौरान सुबह 5:00 बजे उसकी मौत हो गई. हालांकि मृतक के परिजनों को अब तक घटना की सूचना नहीं लग पाई है जिसके लिए पुलिस उसके घर की जानकारी लेने में जुटी है .साथ ही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version