Agra News: शहीद पृथ्वी सिंह चौहान का अंतिम संस्कार आज, ताजगंज श्मशान घाट पर पंचतत्व में होंगे विलीन

शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का पार्थिव शरीर आज आगरा आ रहा है. शहीद का आज ही आगरा के ताजगंज श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार होना है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 11, 2021 11:47 AM

Agra News: तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में आगरा के शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का पार्थिव शरीर आज आगरा आ रहा है. इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. पृथ्वी सिंह चौहान का पार्थिव शरीर करीब 1 घंटे में उनके आवास पर पहुंच जाएगा.

शहीद का आज अंतिम संस्कार

शहीद की मां सुशीला देवी, पत्नी कामिनी सिंह दोनों बच्चों के साथ शनिवार करीब 10 बजे वायु सेना के विशेष विमान से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंची. जहां हवाई सेना के जवान शहीद को श्रद्धांजलि देंगे, जिसके बाद विंग कमांडर का शव अंतिम दर्शन के लिए न्यू आगरा सरन नगर स्थित उनके पैतृक आवास पर आएगा. यहां पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि देंगे जिसके बाद शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का अंतिम संस्कार ताजगंज स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा.

शहीद पृथ्वी ही चला रहे थे हेलीकॉप्टर

न्यू आगरा किशन नगर निवासी शहीद पृथ्वी सिंह चौहान (42) के घर पर इस समय मातम पसरा हुआ है. बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर पृथ्वी सिंह चौहान ही चला रहे थे, जोकि इस हादसे में शहीद हो गए. बेटे के शहीद होने के बाद आगरा में उनके पिता सुरेंद्र सिंह चौहान शोकाकुल हो गए.

सीएम के आगमन पर जर्जर सड़क तैयार

आगरा के शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का जहां पैतृक आवास है. वहीं दयाल बाग रोड से एक सड़क जा रही है जो की पूरी तरह से क्षतिग्रस्त थी. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यह सड़क करीब 15 साल से ऐसे ही खराब थी. वहीं जब मुख्यमंत्री योगी कल शहीद के घर पहुंचे तो उसके बाद आज रात को इस सड़क का काम शुरू कर दिया गया और 1 बजे तक इसे पूर्ण रूप से बना दिया गया. हालांकि उसमें भी अधिकारियों ने लापरवाही बरती है.

Next Article

Exit mobile version