गिरिडीह : करंट की चपेट में आकर किशोरी की मौत

भेलवाघाटी थाना क्षेत्र की तिलकडीह पंचायत के चौकी गांव में करंट लगने से तेरह वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2023 1:47 AM

भेलवाघाटी थाना क्षेत्र की तिलकडीह पंचायत के चौकी गांव में करंट लगने से तेरह वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी. घटना रविवार दोपहर ढाई बजे की है. मिली जानकारी के मुताबिक भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चौकी गांव निवासी नंदलाल सिंह की 13 वर्षीय पुत्री रुपाली कुमारी रविवार को कपड़ा सुखाने के लिए तार के टंगना में कपड़ा रख रही थी. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आकर बेहोश हो गयी. इधर, बच्ची को करंट लगने के बाद बेहोशी की हालत में उपचार के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इधर घटना से आहत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: गिरिडीह : विवाहिता की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप