Fatima Sana Shaikh की साड़ी की प्राइज करेंगी आपको हैरान, Ajeeb Daastaans के प्रोमोशन में एक्ट्रेस ने दिखाई अपनी ये अदा

Fatima Sana Shaikh looked gorgeous in a delicate saree: 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म चाची 420 से फिल्मी पर्दे पर बाल कलाकार की भूमिका निभा चुकीं एक्ट्रेस फातिमा सना शेख इन दिनों नेटफ्लिक्स पर अपनी फिल्म अजीब दास्तान्स के लिए चर्चा में हैं. इसके अलावा फातिमा अजीब दास्तान्स के प्रोमोशन में जिस साड़ी में नजर आईं हैं, उसकी काफी चर्चा हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2021 8:35 AM

90 के दशक की सुपरहिट फिल्म चाची 420 से फिल्मी पर्दे पर बाल कलाकार की भूमिका निभा चुकीं एक्ट्रेस फातिमा सना शेख इन दिनों नेटफ्लिक्स पर अपनी फिल्म अजीब दास्तान्स के लिए चर्चा में हैं. इसके अलावा फातिमा अजीब दास्तान्स के प्रोमोशन में जिस साड़ी में नजर आईं हैं, उसकी काफी चर्चा हो रही है.

क्या खास है फातिमा की साड़ी में

फातिमा सना शेख ने पिछले दिनों अजीब दास्तान्स के प्रोमोशन में पिंचिका हैंड पेंटेड गोटा वर्क के साथ बढ़े हुए फ्लेमिंगो फूलों के साथ पेस्टल पीच कलर की साड़ी पहनी थी. स्लीवलेस पिंक ब्लाउज के साथ पातिमा ने हल्के सफेद रंग की साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं. हैरान करने वाली बात ये कहै कि फातिमा की इस साड़ी की कीमत रु 18,500 बताई जा रही है.

चार निर्देशकों ने बनाई है अजीब दास्तान्स

इन दिनों एक ही फिल्म में 5-6 कहानियों और कई डायरेक्टर्स को लेकर फिल्म बनाने का ट्रेंड है. इसी तरह अजीब दास्तान्स के चार निर्देशक हैं- शशांक खेतान, राज मेहता, नीरज घेवन और कायोज ईरानी–और इसमें फातिमा सना शेख, जयदीप अहलावत, अरमान रहलान, इनायत वर्मा, अभिषेक बनर्जी, नुशरत भरुचा, कोंकणा सेन शर्मा, अदिति राव हैदरी, शेफाली शाह, मानव कौल और टोटा रॉय चौधरी हैं.

अजीब दास्तान्स के सना वाले पार्ट का निर्देशन शशांत खेतान ने किया है. लिपाक्षी (फातिमा सना शेख) और बबलू (जयदीप अहलावत) एक नविवाहित जोड़ा है, जिनकी शादी ‘गठबंधन की शादी’ है. इसमें पहली ऐसी कहानी है जो प्यार और रिश्तों को अलग नजरिए से देखती है. वह कहती हैं कि वह अपने किरदार लीपाक्षी से काफी अलग हैं.

लूडो में भी पसंद की गई थी फातिमा की अदाकारी

2016 में आमिर खान के साथ दंगल में अपना डेब्यू कर चुकीं सना ने उन्हीं के साथ ठग्स ऑफ हिंदूस्तान में नजर आईं थीं. इसके बाद उनकी अदाकारी सूरज पे मंगल भीर और लूडो में भी दिखी. पिछले साल ये दोनों फिल्में रिलीज हुई थीं. लूडो में सना के किरदार की काफी तारीफ हुई थी.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version