बरेली में तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे डॉक्टर दंपत्ति की हुई मौत

Bareilly News: मुजफ्फरनगर जनपद निवासी सुरेंद्र कुमार शर्मा अपनी पत्नी अर्चना के साथ बुधवार को अयोध्या से दर्शन कर वापस लौट रहे थे. फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के बाईपास पर कार से गुजरने के दौरान एक ट्रक ने कट मार दिया. ट्रक से कार बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई.

By Prabhat Khabar | April 28, 2022 8:58 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र स्थित बरेली-रामपुर हाईवे पर बुधवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. खाई में पानी था. जिसके चलते खाई का पानी कार में भर गया. इससे अयोध्या में दर्शन कर कार से लौट रहे मुजफ्फरनगर निवासी डॉक्टर दंपत्ति की मौत हो गई. राहगीरों ने हादसे की खबर पुलिस को दी.पुलिस ने दोनों को कार से निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा. डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित किया.इसके बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मुजफ्फरनगर जनपद निवासी सुरेंद्र कुमार शर्मा अपनी पत्नी अर्चना के साथ बुधवार को अयोध्या से दर्शन कर वापस लौट रहे थे. फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के बाईपास पर कार से गुजरने के दौरान एक होटल पर सामान की खरीद की.इसके कुछ देर बाद ही वह कार से मंजिल को चल दिएं. मगर, एक बारात घर के सामने अचानक ट्रक ने कट मार दिया. ट्रक से कार बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई. इससे कार पानी भरी खाई में पलट गई. जिसके चलते डॉक्टर दंपत्ति की पानी में डूबने से मौत हो गई.

Also Read: अयोध्या में माहौल बिगाड़ने की बड़ी साजिश नाकाम, धर्म स्थल के बाहर फेंकी गई आपत्तिजनक वस्तुएं, 7 गिरफ्तार

बुजुर्ग दंपत्ति कार में ही फंसे रह गए. राहगीरों ने पुलिस और एनएचआई की टीम को हादसे की खबर दी.इसके बाद क्रेन की मदद से कार को निकाला.पुलिस ने दोनों को अस्पताल में एंबुलेंस से भेजा.यहाँ दोनों को मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर मुजफ्फरनगर निवासी डॉ.सुरेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी अर्चना के रूप में शिनाख्त की.उनका बेटा मीरगंज शुगर मिल में नौकरी करता है.पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version