धनबाद : ट्रेन की चपेट में आने से कटे युवक के दोनों पैर, 10 को थी शादी

दुर्घटना के बाद पप्पू ने खुद ट्रक मालिक को फोन किया और घटना की जानकारी दी. घटनास्थल के बारे में भी बताया. खबर मिलते ही ट्रक मालिक पहुंचे. मौके पर रेल पुलिस भी पहुंची और घायल को असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया.

By Prabhat Khabar | January 5, 2024 4:12 AM

धनबाद : ट्रेन की चपेट में आने से पांडरपाला के पप्पू आलम युवक की दोनों पांव कट गये. गुरुवार की दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे रांगाटांड़ गया पुल के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. 10 फरवरी को पप्पू और उसकी बहन दोनों की शादी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे. बताया जा रहा है कि हिट एंड रन कानून को लेकर हुई हड़ताल के दौरान पप्पू ने ट्रक बरवाअड्डा में मालिक के घर के पास खड़ा कर दिया था. गुरुवार को वह काम पर लौट रहा था कि तभी जल्दबाजी में ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन आ गया.

घटना के बाद मालिक को किया फोन

दुर्घटना के बाद पप्पू ने खुद ट्रक मालिक को फोन किया और घटना की जानकारी दी. घटनास्थल के बारे में भी बताया. खबर मिलते ही ट्रक मालिक पहुंचे. मौके पर रेल पुलिस भी पहुंची और घायल को असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया.

Also Read: धनबाद के इस मरीज की कई भागों में फट चुकी थी महाधमनी, रिम्स के डॉक्टरों ने की जटिल सर्जरी

Next Article

Exit mobile version