Bihar Flood: बिहार में आंदोलन का अनोखा तरीका, पानी के अंदर ढाई घंटे तक खड़े रहे ग्रामीण, जानें मामला

Purnea News: जलालगढ़ में कोसी नदी धार में जलस्तर बढ़ने के साथ तटबंध टूटने व बाढ़ की आशंका को लेकर उपप्रमुख सहित ग्रामीणों ने ढाई घंटे तक पानी में घुसकर आंदोलन किया.

By Prabhat Khabar | July 2, 2022 11:38 AM

Purnea News: जलालगढ़ कोसी नदी धार में जलस्तर बढ़ने के साथ तटबंध टूटने व बाढ़ की आशंका को लेकर उपप्रमुख सहित ग्रामीणों ने ढाई घंटे तक पानी में घुसकर आंदोलन किया. जलालगढ़ प्रखंड कार्यालय के ठीक पूरब में स्थित कोसी नदी धार से सटे तटबंध है, जहां उपप्रमुख ने शुक्रवार को नदी में आये पानी में खड़ा हो कर तटबंध की ठोस मरम्मत के लिए आंदोलन किया.

आधा दर्जन इलाके में बाढ़ का पानी फैला

उपप्रमुख निखिल किशोर उर्फ भिखारी यादव ने बताया कि 2017 की बाढ़ में यह तटबंध टूट गया था. जिससे जलालगढ़ मुख्यालय के वार्ड संख्या 7 की खलीफा टोल सहित आधा दर्जन इलाका में बाढ़ का पानी फैल गया था. इतना ही नहीं बाढ़ के कारण जलालगढ़ से पूरब की ओर जाने वाली एकमात्र प्रमुख सड़क टूट गयी थी. इससे जलालगढ़ अस्पताल, प्लस टू विद्यालय सहित दर्जनों विद्यालय व शिक्षण संस्थानों एवं हजारों लोगों के आवागमन का संपर्क ही टूट गया था.

महिलाओं समेत दर्जनों लोगों ने तटबंध पर आंदोलन किया

बताया कि इसको लेकर प्रशासन को बराबर जानकारी देता रहा लेकिन कोई सुधि नहीं ली गयी. शुक्रवार को वार्ड संख्या 7 के महिलाओं समेत दर्जनों लोगों ने तटबंध पर आंदोलन किया गया. इसकी जानकारी उपप्रमुख द्वारा प्रशासन के अलावे विधायक को दी गयी.

Also Read: Bihar Flood: पूर्णिया के 22 पंचायतों में बाढ़ की तबाही, रमणी गांव में 16 परिवारों के घर नदी में विलीन
विधायक ने भी दिया आश्वासन

विधायक मो आफाक आलम ने इस पर पदाधिकारियों से बात कर इसका जायजा लेने को कहा. इसके बाद बीडीओ लोकेंद्र यादव, सीओ अमर कुमार वर्मा, मनरेगा पीओ सुप्रिया कुमारी तटबंध पहुंचे. जहां आंदोलन कर रहे उपप्रमुख व अन्य लोगों को पानी से बाहर निकलने की बात की.

आंदोलन को समाप्त किया गया

प्रशासन की बात पर उपप्रमुख व उनके समर्थक प्रखंड कार्यालय पहुंचे. जहां उपप्रमुख, समाजसेवी राजकुमार उर्फ राजू दास, पूर्व प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश मंडल व अन्य पदाधिकारी बीडीओ कक्ष में वार्ता की. जिला प्रशासन के निर्देश पर सीओ द्वारा एनओसी मनरेगा पीओ को दिया गया. मनरेगा से बांध की मरम्मत होने की बात पर आंदोलन को समाप्त किया गया. वहीं उपप्रमुख ने व्यक्तिगत तौर पर तटबंध पर जेसीबी मशीन से मिट्टी देने का काम आंदोलन के बाद किया.

मनरेगा पीओ सुप्रिया कुमारी ने बताया

वहीं मनरेगा पीओ सुप्रिया कुमारी ने बताया कि मनरेगा द्वारा कार्य किया जायेगा. इसमें सिर्फ मिट्टी से तटबंध बनाया जायेगा. बताया कि बैग में मिट्टी डालने व अन्य किसी तरह के कार्य करने की प्रावधान मनरेगा योजना में नहीं है. वहीं जेसीबी मशीन से जितना कार्य हुआ है, उसके बाद की स्टीमेट मनरेगा की होगी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version