प्रेमिका ने सुरक्षा के लिए दिया प्रेमी को तमंचा, शादी से मना करने पर दाग दी गोली,फिल्मी अंदाज में किया सरेंडर

गांव के ही एक सिरफिरे प्रेमी ने विवाह के लिए मना करने पर अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद युवती का हत्यारोपी खुद ही एसएसपी कार्यालय पहुंच गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 17, 2021 12:46 PM

Bareilly News: बरेली के फतेहगंज पूर्वी में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी की तलाश में टीमें तैनात कर दी, पुलिस मामले की कार्रवाई में आगे बढ़ती जब तक हत्यारोपी खुद ही एसएसपी कार्यालय पहुंच गया, और मेज पर तमंचा रखते हुए बोला, मैने ही उजाला (प्रेमिका) को मारा है. आरोपी के अचानक से सरेंडर करने से पुलिस विभाग में ही हलचल मच गई.

पहले पीटा फिर मार दी गोली

दरअसल, देहात के थाना फतेहगंज पूर्वी की रहने वाली युवती उजाला (20) अपने मौसेरे भाई के साथ सोमवार को बाइक से घर लौट रही थी. इसी बीच गांव के ही रहने वाले रजनेश ने बीच सड़क पर तमंचा दिखाकर बाइक रोकी और उजाला को बाइक से घसीटकर सड़क तक ले आया. इसके बाद बाल पकड़कर उसके साथ मारपीट की, और गोलियों से भून दिया.

लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग

एक ही गांव के रजनेश और उजाला के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब मामले की जानकारी उजाला के परिजनों को लगी, तो उन्होंने बेटी को समझाया और रजनेश से दूर रहने को कहा. उससे रजनेश से बातचीत भी कम कर दी. वहीं दूसरी और परिजनों नेे शादी के लिए लड़का देखना शुरू कर दिया था

Also Read: Bareilly Crime News: बरेली में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
प्रेमिका के दिए तमचे से ही कर दी हत्या

रजनेश ने पुलिस को बताया कि, उजाला से चार साल से मोहब्बत करता था. मेरे माता-पिता नहीं हैं. उजाला ने जो कहा वह मैंने किया. उसके खातिर जमीन और ऑटो भी बेच दिया और उसके तमाम खर्चों के लिए पैसे देता था. मगर, उसने अचानक शादी से इंकार कर दिया. जब वह मोहब्बत करती थी, तब उसके परिजनों ने मुझे मारने के लिए तमंचा लिया था. उजाला को जब यह बात मालूम हुई, तो उसने मुझे जानकारी दी. वह बोली, आपको मार देंगे. इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए तमंचा रखा करो. उसने मुझे एक दिन रात में घर से लाकर तमंचा दिया.

Also Read: Bareilly News: चाय नहीं पिलायी तो तोड़ दिया रिश्ता, सगाई में मिली थी सोने की चेन, अंगूठी और चांदी के सिक्के
शादी के लिए मना किया तो उतार दिया मौत के घाट

फिर, एक दिन जब उजाला की शादी की बात की जानकारी रजनेश को लगी तो उसका दिमाग घूम गया. रजनेश के मुताबिक, उजाला की शादी उसकी बड़ी बहन के देवर के साथ तय हो रही थी, इसी दौरान उजाला ने रजनेश से पहले बात करना कम किया फिर बंद कर दिया. फिर एक दिन उजाला ने एक ही गांव में रजनेश से विवाह करने से इंकार कर दिया. बस यहीं प्रेम कहानी ने दम तोड़ दिया. इसके बाद रजनेश ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

रिपोर्ट- मोहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version