iPhone 15 के बाद यह डिवाइस लॉन्च कर सकती है Apple, Scary Fast Event की डेट और टाइम लिख कर रख लें

रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग इवेंट में ऐपल नये मैकबुक प्रो मॉडल्स (MacBook Pro models) और नये आईमैक (New iMac) को लेकर ऐलान कर सकती है. ऐपल के इस इवेंट में कंपनी अपने नये प्रॉसेसर M3 को लेकर भी ऐलान कर सकती है.

By Rajeev Kumar | October 27, 2023 3:48 PM

Apple Scary Fast Event : आनेवाले 30 अक्टूबर 2023 को टेक कंपनी ऐपल (Apple) एक सरप्राइज गिफ्ट दे सकती है. ऐपल की तरफ से मीडिया इनवाइट जारी किया गया है. इस इवेंट का टैगलाइन स्केरी फास्ट (Scary Fast) दिया गया है. यह ऐपल का खास ऑनलाइन इवेंट होगा, जो यूएस टाइम के हिसाब से 30 अक्टूबर को होगा, लेकिन भारत में यह 31 अक्टूबर होगा. यह एक वर्चुअल इवेंट होगा. इसे ऐपल डॉट कॉम और यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. आपको बता दें कि ऐपल के पिछले कुछ इवेंट इन-पर्सन हुए हैं, लेकिन इस इवेंट को कंपनी ने ऑनलाइन रखा है.

ऐपल स्पेशल इवेंट में क्या होगा खास?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग इवेंट में ऐपल नये मैकबुक प्रो मॉडल्स (MacBook Pro models) और नये आईमैक (New iMac) को लेकर ऐलान कर सकती है. ऐपल के इस इवेंट में कंपनी अपने नये प्रॉसेसर M3 को लेकर भी ऐलान कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इस बार आईमैक को अपग्रेड करने का ऐलान कर सकती है. कंपनी ने 24-inch iMac दो साल पहले पेश किया था. यह डिवाइस M1 चिप के साथ आया था.

Also Read: Apple iPhone : हर साल नया आईफोन क्यों लॉन्च करती है ऐपल?

Apple Scary Fast इवेंट कब होगा लाइव ?

ऐपल स्केरी फास्ट इवेंट 30 अक्टूबर की शाम 4.30 बजे लाइव होगा. इस समय भारत में 31 अक्टूबर की सुबह के 5.30 बज रहे होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ऐपल इवेंट में नये iMac और MacBook Pro को लॉन्च किया जा सकता है. ऐसी खबरें है कि iMac और MacBook की सप्लाई को ऑनलाइन और ऑफलाइन रोक दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही नया मॉडल लॉन्च किया जा सकता है.

iMac के रीफ्रेशड वर्जन होंगे लॉन्च!

Apple इस इवेंट में 24 इंच के iMac के रीफ्रेशड वर्जन को लॉन्च कर सकती है, जो संभवतः M2/M3 चिप पर काम करेगा. इसी तरह कंपनी नये 14 इंच और 16 इंच मैकबुक प्रो की घोषणा भी इस दिन कर सकती है. ये संभवतः 3nm M3 Pro और M3 Max चिप्स पर चलेंगे. बताया यह भी जा रहा है कि नेक्स्ट जनरेशन के ऐपल सिलिकॉन चिप्स में 16 CPU कोर और 40 GPU कोर शामिल हैं, जो दूसरी पीढ़ी के ऐपल सिलिकॉन की तुलना में बेहतर प्रदर्शन और पावर एफिशंट हैं. ये नये चिप्स अपकमिंग मैकबुक प्रो को सबसे शक्तिशाली लैपटॉप बनाएंगे.

Also Read: Apple ने iPad के लिए लॉन्च की सबसे सस्ती Apple Pencil 2023, यहां जानिए कीमत और फीचर्स

डिजाइन होगी पुरानी!

नये Macs में परफॉरमेंस और पावर एफिशिएंसी के अलावा ज्यादा कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा और ये पुरानी डिजाइन पर ही लॉन्च हो सकते हैं. ऐपल इस इवेंट को ठीक क्वालकॉम के 12-कोर ओरियन CPU के M2 कॉम्पीटेंट, स्नैपड्रैगन एक्स एलीट की अनाउंसमेंट के बाद आयोजित कर रहा है. क्वालकॉम की यह चिप कम बिजली की खपत करते हुए Apple M2 Max से बेहतर परफॉर्मेंस का दावा करती है. ऐपल के स्केरी फास्ट टैगलाइन से इशारा मिलता है कि कंपनी इस इवेंट में एक नया M3 प्रॉसेसर लॉन्च कर सकती है.

Next Article

Exit mobile version