झारखंड में लोगों के घरों तक पहुंच रहा आपके द्वार कार्यक्रम, विकास योजनाओं से जोड़ने की हो रही कोशिश

jharkhand news: सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत हरिभंजा पंचायत क्षेत्र में आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसके तहत जहां जरुरतमंदों को विकास योजनाओं से जोड़ा गया, वहीं विभिन्न विभागों के स्टॉल में समस्या के समाधान के लिए लोगों से आवेदन लिये गये.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 30, 2021 3:37 PM

Jharkhand news: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत खरसावां के हरिभंजा पंचायत में हुआ. इस मौके पर जहां लोगों की समस्याओ को यथासंभव समाधान करने की कोशिश की गयी, वहीं विभिन्न विभागों के स्टॉल में लोगों से आवेदन भी लिये गये.

कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ गौतम कुमार, मुखिया जानोमाई जामुदा आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर बीडीओ गौतम कुमार ने राज्य सरकार की आपके द्वार कार्यक्रम से लोगों को होनेवाले फायदे से अवगत कराया. इस कार्यक्रम के जरिये लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये आवेदन लिया जायेगा. साथ ही सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों को जोड़ने की बात भी कही.

बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के समस्याओं का समाधान भी किया जायेगा. उन्होंने लोगों से अपनी समस्याओं को आवेदन के जरिये रखने की अपील की. इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए स्टॉल लगा कर लोगों से आवेदन भी लिये गये.

Also Read: ओमिक्रोन को लेकर झारखंड में अलर्ट जारी, अंतरराष्ट्रीय यात्री पॉजिटिव मिले तो होगी जीनोम सीक्वेंसिंग

मौके पर नये राशन कार्ड के लिए आवेदन पत्रों की स्वीकृति, उसकी त्रुटियों को दूर करने, पेंशन प्राप्त करने में लाभान्वितों को हो रही समस्या का निराकरण किया गया. साथ ही मनरेगा के तहत नये जॉब कार्ड, प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के तौर पर जॉब कार्ड बनाने, जमीन का लगान की रसीद काटने, कृषि ऋण माफी, ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन के आवेदन सहित विभिन्न मामलों का निपटारा किया गया. गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, नवजात का मुंहजुठी, धोती-साड़ी, कंबल आदि का वितरण सहित परिसंपत्ति और प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया.

इस कार्यक्रम मेें मनरेगा के तहत रोजगार महादिवस भी मनाया गया. इस मौके पर झामुमो जिला प्रवक्ता अनूप सिंहदेव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी परशुराम महतो, बीटीएम नीरज श्रीवास्तव, प्रभारी सीडीपीओ प्रिया कुमारी, मनरेगा के जेई नीरज सिन्हा, शकिला टुडू, पीएम आवास योजना के ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर बीना बांकिरा, पंचायती राज के ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर पंकज कुम्हार, बबलू महतो आदि उपस्थित थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version