Emergency Alert: पहलगाम आतंकी हमला (Pahalgam Terror Attack) का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने 6 मई की आधी रात को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला बोल दिया. 9 आतंकी ठिकानों को भारतीय सेना ने तबाह कर दिया है. ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव (India Pakistan Tension) और बढ़ गया है. कभी भी युद्ध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. अगर भारत-पाकिस्तान के बीच जंग (India Pakistan War) छिड़ती है तो फिर इमरजेंसी में आपका स्मार्टफोन आपको अलर्ट देने का काम करेगा. बहुत से लोग इस बारे में नहीं जानते. इमरजेंसी के दौरान सरकार की तरफ से अलर्ट जारी किया जाता है, जो सभी स्मार्टफोन्स में बजने लगता है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि अगर सरकार किसी तरह की इमरजेंसी अलर्ट भेजती है तो क्या आपके फोन में वो अलर्ट आएगा? इसका जवाब आपके फोन में ही छिपा हुआ है.
अगर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति होती है तो फिर हर स्थिति के लिए आपको तैयार रहने की जरूरत है. ऐसे में आपका स्मार्टफोन सबसे ज्यादा मददगार साबित हो सकता है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप अपने फोन में एक सेटिंग को ऑन कर दें, ताकि आप सरकार द्वारा जारी की जानी वाली कोई भी इमरजेंसी अलर्ट को मिस न कर सकें. कई लोगों को अपने स्मार्टफोन की इस खास सेटिंग के बारे में नहीं पता. तो फिर चलिए जानते हैं कि किस सेटिंग को ऑन करने से आपको मिलेगा इमरजेंसी अलर्ट.
यह भी पढ़ें: क्या वॉर सायरन बजने पर मोबाइल पर भी आएगा इमरजेंसी अलर्ट? जानें कौन सी टेक्नोलॉजी का होता है इस्तेमाल
60 सेकेंड तक बजता है अलार्म
युद्ध जैसी स्थिति में हवाई हमला या फिर मिसाइल अटैक होने पर नागरिकों को सचेत करने के लिए एयर रेड सायरन (Air Raid Siren) का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, कभी-कभी किसी प्राकृतिक आपदा के दौरान भी इस सायरन को बजाया जाता है. आमतौर पर इस सायरन को 60 सेकेंड के लिए बजाया जाता है. सायरन बजाने का उद्देश्य लोगों को अलर्ट करना होता है, ताकि सायरन बजते ही लोग सुरक्षित स्थानों पर जा सकें. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आज देश भर में होने वाले मॉक ड्रिल के दौरान भी स्मार्टफोन पर अलर्ट भेजा जा सकता है.
ऐसे करें Android फोन में सेटिंग ऑन
इस खास सेटिंग को ऑन करने के लिए अपने स्मार्टफोन के सेटिंग्स (Settings) में जाएं.
इसके बाद सेफ्टी एंड इमरजेंसी (Safety and Emergency)ऑप्शन पर क्लिक करें.
Safety and Emergency ऑप्शन में आपको वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट्स (Wireless Emergency Alerts) का ऑप्शन मिलेगा.
Wireless Emergency Alerts के ऑप्शन पर क्लिक कर Allow Alerts/Test Alertsको ऑन कर दें.
iPhone में ऐसे करें ऑन
iPhone में इस सेटिंग को ऑन करने के लिए iPhone की Settings में जाएं.
Settings में नोटिफिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको Government Alerts का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें.
यहां आप आसानी से Emergency Alerts को ऑन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत-पाक में जंग छिड़ने से पहले अभी खरीद लें ये जरूरी गैजेट्स, नहीं रुकेगा कोई भी काम
यह भी पढ़ें: क्या है Loitering Munition तकनीक? जिसने बाज की तरह दुश्मन के ठिकानों का किया खात्मा