Year Ender 2025: ये हैं साल के 5 सबसे महंगे स्मार्टफोन, आखिरी फोन की कीमत जानकर चकरा जाएगा दिमाग
Year Ender 2025: 2025 में बजट से लेकर फ्लैगशिप तक कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए, लेकिन कुछ बेहद महंगे फोन अपनी प्रीमियम कीमत और दमदार फीचर्स की वजह से ट्रेंड में रहे. आइए आपको बताते हैं साल 2025 में लॉन्च हुए पांच सबसे महंगे स्मार्टफोन्स की पूरी लिस्ट और जानते हैं क्यों ये इतने खास हैं.
Year Ender 2025: इस साल बजट से लेकर मिड-रेंज और फ्लैगशिप तक हर सेगमेंट में ढेरों स्मार्टफोन्स देखने को मिले. इनके साथ कुछ ऐसे फोन भी लॉन्च हुए जिनकी कीमत काफी ज्यादा थी, लेकिन शानदार फीचर्स और दमदार खूबियों की वजह से उन्होंने बिक्री में भी अच्छा प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में हम आपके लिए 2025 में लॉन्च हुए पांच सबसे महंगे स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए.
iPhone 17 Pro Max
Apple iPhone 17 Pro Max ने इस साल ग्लोबल मार्केट में एंट्री ली और Apple के फ्लैगशिप फोन को देखने का नजरिया ही बदल दिया. पिछले मॉडल के मुकाबले इसमें बड़ा डिजाइन बदलाव देखने को मिला है. इसमें 6.9 इंच का LTPO Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. इसमें Apple का नया A19 Pro चिपसेट दिया गया है.
कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP का मेन कैमरा, 48MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो और 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 18MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. भारत में iPhone 17 Pro Max का 256GB स्टोरेज वेरिएंट ₹1,49,900 की कीमत पर उपलब्ध है.
Samsung Galaxy S25 Ultra
Samsung Galaxy S25 Ultra साउथ कोरियाई कंपनी का इस साल लॉन्च हुआ सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है. इसमें 6.9-इंच का Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. फोन Android 15 पर चलता है और कंपनी ने इसमें 7 बड़े Android अपडेट देने का वादा किया है.
कैमरे की बात करें तो इसके पीछे की तरफ चार कैमरों का सेटअप है, जिसमें 200MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो और 10MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है. भारत में इसका 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,29,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.
Vivo X300 Pro
इसमें 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. फोन में MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर और ARM G1-Ultra GPU दिया गया है. यह स्मार्टफोन Android 16 पर चलता है और इसमें आगे चलकर 5 बड़े Android अपडेट्स भी मिलेंगे.
कैमरे की बात करें तो Vivo X300 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 6510mAh की बड़ी बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. भारत में यह स्मार्टफोन 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में ₹1,09,999 की कीमत पर उपलब्ध है.
Google Pixel 10 Pro Fold
Google Pixel 10 Pro Fold इस साल लॉन्च हुआ एक प्रीमियम और महंगा स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत ₹1,72,999 रखी गई है. इसमें 8-इंच की इनर और 6.4-इंच की आउटर LTPO OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. फोन Android 16 पर चलता है और Google ने इसमें 7 बड़े Android अपडेट्स देने का वादा किया है. इसमें 3nm तकनीक पर बना Google Tensor G5 प्रोसेसर दिया गया है.
कैमरे की बात करें तो Pixel 10 Pro Fold में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा OIS के साथ, 5x ऑप्टिकल जूम वाला 10.8MP टेलीफोटो कैमरा और 10.5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 10MP का फ्रंट कैमरा और 10MP का कवर कैमरा दिया गया है. फोन में 5015mAh की बैटरी है, जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Samsung Galaxy Z Fold 7
मार्केट का सबसे पतला फोल्डेबल कहे जा रहे Samsung Galaxy Z Fold 7 में 8-इंच की फोल्डेबल Dynamic LTPO AMOLED 2X इनर डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ 6.5-इंच की आउटर डिस्प्ले भी मिलती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है. यह फोन Android 16 पर चलता है और सैमसंग इसमें 7 बड़े Android अपडेट देने का वादा कर रहा है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है.
कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 200MP का मेन कैमरा OIS के साथ, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा 120 डिग्री व्यू के साथ और 10MP का टेलीफोटो कैमरा OIS व 3x ऑप्टिकल जूम के साथ दिया गया है. सामने की तरफ 10MP का कवर कैमरा और 10MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन में 4400mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. भारत में यह स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में ₹1,74,999 की कीमत पर उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: इस साल स्मार्टफोन की दुनिया में हुए 5 बड़े बदलाव, क्या 2026 में भी बरकरार रहेगा ये ट्रेंड?
