कल आ रहा Vivo का 6500mAh वाला फोन, कैमरा ऐसा की DSLR भी शरमा जाए, जानें कितनी होगी कीमत
Vivo V60: वीवो कल यानी 12 अगस्त को अपना नया स्मार्टफोन Vivo V60 पेश करने की तैयारी में है. इसमें Zeiss द्वारा ट्यून किया गया कैमरा सेटअप और कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे. फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर, 6500mAh की बैटरी देखने को मिल सकते हैं.
Vivo V60: चीनी स्मार्टफोन कंपनी कल यानी 12 अगस्त को अपनी V सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. इस बार कंपनी Vivo V60 नाम से डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि इसमें Zeiss-ट्यून कैमरा सेटअप के साथ कई खास फीचर्स शामिल होंगे. खैर लॉन्च में अब केवल 1 दिन का समय ही बचा है.
अब लॉन्च इतना करीब है तो आइए जान लेते हैं कि इस फोन में आपको क्या देखने को मिल सकता है. फोन का माइक्रोपेज पहले ही लाइव हो चुका है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस, डिस्प्ले और कैमरा अपग्रेड का अंदाजा लगाया जा सकता है. चलिए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में…
Vivo V60 के संभावित फीचर्स
Vivo का यह नया स्मार्टफोन 6.67-इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है. इसमें पावर के लिए अपग्रेडेड Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट दिया जा सकता है. फोन में 12GB तक LPDDR4x रैम और 512GB UFS 2.2 स्टोरेज विकल्प देखने को मिल सकता है.
बैटरी की बात करें तो इसमें 6,500mAh की क्षमता और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है. कैमरा सेटअप में ZEISS का 50MP प्राइमरी लेंस, 50MP टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल हो सकते हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एक 50MP का ZEISS कैमरा ही फ्रंट पर मिल सकता है.
Vivo V60 5G को कंपनी Dual IP68 और IP69 रेटिंग के साथ पेश कर सकती है, जिससे यह स्मार्टफोन पानी और धूल से सेफ रहेगा. Vivo V60 5G में कई एडवांस्ड AI फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं. फोन में AI Captions, Google Gemini Support, Google Gemini Live, Connected Apps और AI Magic Move जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
Vivo V60 की संभावित कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो का यह फोन 40 हजार रुपये से कम कीमत में आ सकता है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट शामिल होंगे. हालांकि, हर वेरिएंट की सटीक कीमत का खुलासा लॉन्च के बाद ही होगा. यह स्मार्टफोन मिस्ट ग्रे, मूनलिट ब्लू और ऑस्पिशियस गोल्ड जैसे आकर्षक रंगों में पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: गेमिंग स्मार्टफोन्स का नया बॉस आया! 64MP कैमरा, इनबिल्ट ट्रिगर्स और प्रो-लेवल फीचर्स, जानिए कीमत
यह भी पढ़ें: Moto को पटखनी देने आया Vivo का फोन, बजट में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स
